बदमाशों ने नहर निर्माण कार्य को कराया बंद, मांगी रंगदारी
प्रोजेक्ट मैनेजर ने दर्ज करायी प्राथमिकी, तीन आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे
प्रोजेक्ट मैनेजर ने दर्ज करायी प्राथमिकी, तीन आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे नवीनगर. टंडवा थाना क्षेत्र लभरी गांव के समीप हो रहे उत्तर कोयल परियोजना के नहर निर्माण के कार्य को कुछ बदमाशों ने रूकवा दिया. यही नहीं निर्माण कंपनी के मैनेजर से रंगदारी मांगी और जान मारने की धमकी भी दी. वहां काम कर रहे मजदूरों को सभी ने भगा दिया. कंपनी का मैनेजर भय में आ गया और फिर सीधे पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी. इस मामले में कैमूर जिले के बेलांव थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी व निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत कुमार ने नवीनगर थाने में घटना से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कांडी गांव के सुरेश सिंह के पुत्र सुधीर सिंह, लभरी गांव के उमेश सिंह के पुत्र विष्णुराज, अशोक सिंह के पुत्र नीतीश कुमार व गोपाल सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार के साथ-साथ 10 से 15 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया है. प्राथमिकी में प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा है कि 24 नवंबर को चार बजे शाम के करीब वह लभरी गांव के समीप नहर का कार्य करवा रहे थे. इसी क्रम में सभी लोग वहां पहुंचे और धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर नहर का कार्य करवाना है तो पांच लाख रुपये रंगदारी दो नहीं तो जान से मारकर फेंक देंगे. उन लोगों ने नहर का कार्य बंद करवा दिया और मजदूर व मिस्त्री को भी जान मारने की धमकी देते हुए भगा दिया. इधर, नवीनगर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रिंस कुमार, विष्णु राज व नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
