सिरीस में महिला चिकित्सक से अभद्र व्यवहार, मामला दर्ज
AURANGABAD NEWS.सिरीस स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी के दौरान एक महिला चिकित्सक से अभद्र व्यवहार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता डॉक्टर कुसुम कुमारी ने बारुण थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
बारुण.
सिरीस स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी के दौरान एक महिला चिकित्सक से अभद्र व्यवहार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता डॉक्टर कुसुम कुमारी ने बारुण थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. अपने आवेदन में डॉ कुसुम कुमारी ने बताया कि वे चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में सिरीस स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित हैं. 26 सितंबर की दोपहर अस्पताल में मरीजों को देख रही थीं. इसी दौरान सिरीस गांव का अमरेश पासवान(34) अस्पताल में आया और खुद को दिखाने के बहाने से पास में बैठ गया. इसके बाद उसने अभद्र व्यवहार किया. जब इसका विरोध डॉक्टर ने किया तो अस्पताल के गार्ड व डॉक्टर के निजी चालक के साथ अमरेश ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की. साथ ही बताया कि पूर्व में भी अस्पताल कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया है. डॉ कुसुम कुमारी ने आवेदन में बताया कि आरोपित के इस कृत्य से वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं और कार्य करने में परेशानी हो रही है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
