समाजसेवा के क्षेत्र में मंत्री जी का योगदान अतुलनीय : एसडीपीओ

चौथी पुण्यतिथि पर याद किये गये समाजसेवी मंत्री जी, सैकड़ों गरीबों को मिला कंबल

By SUJIT KUMAR | December 20, 2025 4:22 PM

औरंगाबाद कार्यालय. समाज के लिए कार्य करने वाले लोगों की पहचान नहीं छिपती है. रहने और नहीं रहने पर भी लोग अक्सर उन्हें याद करते है. जरूरत है, तो ईमानदारी व तत्परता से अपने सामाजिक कर्तव्यों को मूर्त रूप देने की. सत्येंद्र नारायण सिंह उर्फ मंत्री जी स्वास्थ्य के क्षेत्र में जाना-पहचाना नाम था. सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर शामिल होने की एक आदत सी बन गयी थी. अब वे हमारे बीच नहीं है, लेकिन उन्हें भुलाया नहीं जा सकता. ये बातें सिविल सर्जन डॉ लालसा सिन्हा, सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय और डीपीएम अनवर आलम ने कही. शनिवार को ओबरा प्रखंड के डिहरा गांव में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग के संचालक रहे समाजसेवी व पूर्व पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र नारायण सिंह उर्फ मंत्री जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ धनंजय सिंह, कोऑपरेटिव चेयरमैन संतोष कुमार सिंह, लोजपा (रा) के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष पीयूष रंजन उर्फ रिशु सिंह, पैक्स अध्यक्ष कपिल सिंह, राजू सिंह, अमरेंद्र सिंह, उमाकांत सिंह, रंजन सिंह, शिवशंकर तिवारी, प्रमोद तिवारी आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन लोजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह व पैक्स अध्यक्ष सौरभ कुमार सिंह ने फीता काटकर किया. कलाकार टिंकू टाईगर,धर्मेंद्र धड़कन, कंचन कुमारी, सुजाता कुमारी और सनोज सागर ने पुण्यतिथि कार्यक्रम में संगीत रूपी श्रद्धांजलि दी. इधर, लगभग एक हजार गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. यही नहीं हजारों लोगों का स्वास्थ्य जांच भी हुआ. नि:शुल्क में दवाइयां भी दी गयी. कार्यक्रम में युवा समाजसेवी आदर्श कुमार सिंह, चितरंजन सिंह, आलोक कुमार पिंटू, पंकज शर्मा, अजय कुमार, अजीत कुमार, विक्की पांडेय, पूर्व मुखिया अनिल सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है