चंदेल बिगहा में दो बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

चोरों ने घटना का अंजाम देने से पूर्व आसपास के दर्जनों घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और इसके बाद दो बंद पड़े घरों को निशाना बनाया

अंबा. रिसियप थाना क्षेत्र के चंदेल बिगहा गांव में दो घरों में चोरी की घटना हुई है. घटना शुक्रवार की रात की बताई जा रही है. चोरों ने घटना का अंजाम देने से पूर्व आसपास के दर्जनों घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और इसके बाद दो बंद पड़े घरों को निशाना बनाया. जिन घरों से चोरी की घटना घटी है, उस घर के सभी परिवार औरंगाबाद रहते थे. हालांकि रात्रि में चोरों द्वारा घटना का अंजाम कब दिया गया इसकी भनक तक ग्रामीणों को नहीं लगी. शनिवार की सुबह जब ग्रामीणों की नींद खुली तो देखा कि उनके घरों का दरवाजा बाहर से बंद है. किसी तरह दरवाजा खोलकर बाहर निकलने पर मनीष सिंह एवं छोटू सिंह के घर का ताला टूटा हुआ पाया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत मनीष सिंह और छोटू सिंह को सूचना दी. जानकारी के अनुसार, चोरों ने गांव के मनीष सिंह के घर को निशाना बनाया. घर का मुख्य गेट बाहर से बंद कर चोर भीतर घुसे और कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़ कर बक्से में रखे फूल और पीतल के महंगे बर्तन चोर अपने साथ ले गए. इसके बाद चोरों ने पास में ही स्थित छोटू सिंह के घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. यहां भी चोरों ने बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे महंगे कपड़े, फूल व पीतल के बर्तन के अलावा सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए. गृह स्वामी छोटू सिंह के अनुसार चोरों ने उनके घर से ने ढाई से तीन लाख रुपए का आभूषण व अन्य सामान चोरी किया है. इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है, वहीं ग्रामीणों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी भी देखी जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि इसके पूर्व भी रिसियप बाजार स्थित थाना मोड़ के समीप एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया था. इसके साथ ही छह महीने पहले भी मनीष सिंह के घर में चोरी की घटना हुई थी, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका. चोरी की घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज हुए महीना बीत गया परंतु, अब तक मामले का उद्भेदन नहीं किया गया. ऐसे में चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और एक-एक कर आसपास के बंद घरों को निशाना बना रहे हैं. ग्रामीणों ने डायल 112 और स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन कुछ देर बाद वापस लौट गयी. इस संबंध में रिसियप थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUDHIR KUMAR SINGH

SUDHIR KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >