अंबा के हरदता गांव में ताला तोड़कर लाखों की चोरी

पड़ोसियों के घर के बाहर का कुंडी लगाकर दिया घटना का अंजाम

By SUJIT KUMAR | December 19, 2025 6:22 PM

पड़ोसियों के घर के बाहर का कुंडी लगाकर दिया घटना का अंजाम

अंबा. कुहासे व ठंड का प्रकोप बढ़ते ही चोरों का आतंक शुरू हो गया है. ठंडी रात में सन्नाटे का फायदा उठाते हुए गुरुवार की रात चोरों ने अंबा थाना क्षेत्र के हरदता गांव निवासी दामोदर दूबे के घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये का सामान उड़ा लिये. चोरों ने घटना का अंजाम पूरी तरह से सुनियोजित तरीके से दिया है. गांव के दामोदर दूबे एवं उनके परिजन घर के कमरे में सोए हुए थे, जबकि घर के दो कमरे में कोई परिवार का सदस्य नहीं था और उसमें ताला लगा हुआ था. दामोदर दूबे के सभी घरों के दरवाजे बाहर की ओर खुलते हैं. घर के लोग जिस कमरे में सो रहे थे चोरों ने उसमें पहले बाहर से कुंडी लगा दी तथा पड़ोसियों के घर भी बाहर से बंद कर दिया, ताकि कोई व्यक्ति बाहर ना निकल सके. इसके बाद जिस कमरे में कोई नहीं सोया था उस कमरे के दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर वहां रखे कीमती सामान गायब कर दी. चोरों ने एक-एक कर घर के सभी कमरों में प्रवेश कर चोरी की घटना का अंजाम दिया. इस क्रम में घर से एक कमरे में रखा बक्सा और दो अटैची लेकर फरार हो गये. यही नहीं, दामोदर दूबे के दूसरे मकान में भी चोरों ने प्रवेश किया, जहां कमरे में रखे गोदरेज और पलंग को तोड़कर उसमें रखा सारा सामान निकाल लिया. गृह स्वामी ने पांच बक्सा, दो अटैची और तीन ट्रॉली चोरी होने की बात बतायी है. इधर घटना की सूचना मिलते ही अंबा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष सुमित सुमन ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. हालांकि अब तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

15 लाख से अधिक की हुई है चोरी

गृहस्वामी के अनुसार चोरों ने घर में रखें सभी कीमती सामान गायब कर दिया है, जो 15 लाख रुपये से अधिक का था. घटना के दौरान जब गृहस्वामी को आहट महसूस हुई तो कमरे से निकलने का प्रयास किया. इस क्रम में उन्होंने पाया कि घर का दरवाजा बाहर से बंद है. उन्होंने पड़ोस में रहने वाले अपने भतीजे अनिल कुमार दूबे को आवाज लगायी, तो उनका कमरा भी बाहर से बंद था. इसके बाद उन्होंने अपने भाई अशोक दूबे को आवाज दी, लेकिन उनके घर का दरवाजा भी बाहर से बंद मिला. इसके बाद घर के लोगों ने फोन कर आसपास के लोगों को सूचना दी. गांव के लोगों ने पहुंच कर बाहर से कुंडी खोली गई, तब जाकर सभी लोग घर से बाहर निकल सके. इस बीच कर अपनी घटना का अंजाम देकर फरार हो गये थे. गृहस्वामी ने बताया कि उनके चार बेटे बाहर रहते हैं और उनका सामान घर में ही रखा हुआ था. चोरी गये सामान में करीब 15 लाख रुपये के आभूषण और अन्य कीमती वस्तुएं शामिल हैं. आभूषण व कीमती सामान के साथ-साथ नगद रुपये भी चोरों ने गायब किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है