प्रमुख व्यवसायियों की हुई बैठक

एनडीए प्रत्याशी को सहयोग का दिया आश्वासन

By SUJIT KUMAR | October 25, 2025 3:52 PM

एनडीए प्रत्याशी को सहयोग का दिया आश्वासन औरंगाबाद नगर. औरंगाबाद भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह के आवासीय कार्यालय पर व्यवसायियों की बैठक हुई, जिसमें एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह मौजूद थे. बैठक में सभी प्रमुख लोगों ने भाजपा उम्मीदवार को अपार बहुमत से चुनाव में जीताने का संकल्प लिया. लोगों ने समर्थन देने की घोषणा की. पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने दवा किया कि औरंगाबाद जिले की सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे. कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मतदाताओं में उत्साह का माहौल है. बिहार के विकास और तरक्की के लिए लोग अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में एकजुटता और समन्वय बनाये रखें. किसी के बहकावे में नहीं आएं. बैठक में भाजपा के वरीय नेता सुनील सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पंकज वर्मा, श्याम किशोर प्रसाद, भाजपा नेता अनिल गुप्ता, रमन गुप्ता, टीपू गुप्ता, संजय गुप्ता, वार्ड पार्षद छोटू चौधरी, अमित गुप्ता, दिलीप साव, राजकुमार लहेरी, अप्पू लहेरी, संतोष गुड्डू, बबलू कुमार आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है