रफीगंज से प्रमोद भैया को चुनाव जिताएं -पवन

रफीगंज में पावर स्टार पवन सिंह ने प्रमोद सिंह के लिए मांगा समर्थन

By SUJIT KUMAR | November 5, 2025 6:04 PM

रफीगंज में पावर स्टार पवन सिंह ने प्रमोद सिंह के लिए मांगा समर्थन पवन सिंह को एक झलक देखने के लिए बैरिकेडिंग तोड़कर पहुंचे लोग प्रतिनिधि, रफीगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है. इस बार भी डबल इंजन की सरकार बननी तय है. रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के जनता दल यू प्रत्याशी प्रमोद भैया को चुनाव जिताएं, फिर विजयी जुलूस में आयेंगे. एनडीए की लहर थमने वाली नहीं है. ये बातें भोजपुरी के पावर स्टार और भाजपा के स्टार प्रचारक पवन सिंह ने रफीगंज के आरबीआर खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं. पवन ने कहा कि आपलोग मतदान में तत्परता से अपनी भूमिका निभाएं. आपका पवन आपके साथ है और आपको भी साथ रहना है. इससे पूर्व पवन सिंह को जदयू प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह ने सम्मान के साथ स्वागत किया. राजनीति सेवा का माध्यम, सत्ता का साधन नहीं : प्रमोद रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के जनता दल यू प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि रफीगंज विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है. यहां जो भी नेता आये, सिर्फ जनता को लूटने का काम किये. मैं राजनीति को सेवा का माध्यम मानता हूं, सत्ता का साधन नहीं. रफीगंज विधानसभा की हर पंचायत के हर गांव तक विकास की धारा पहुंचाना मेरा संकल्प है. हमारी सरकार ने गरीबों, किसानों, नौजवानों और महिलाओं के लिए कई योजनाएं लायी हैं, जिसका लाभ लाखों परिवारों को मिल रहा है. जो लाभुक वंचित हैं, उनके घर तक योजनाओं को पहुंचाया जायेगा. यह चुनाव विकास बनाम भ्रष्टाचार का है. जनता इस बार फिर एनडीए पर भरोसा जताकर नया इतिहास लिखने को आतुर है. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसे बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करना है.मैं जनता से वादा करता हूं कि आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा. अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विजेंद्र चंद्रवंशी एवं संचालन जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह व सभा प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर पूर्व जिला पार्षद पंकज पासवान, भाजपा नेता दीनानाथ विश्वकर्मा, विनय सिंह, शुभम सिंह, संतोष साव ,रामकुमार सिंह, अवधेश कुमार सिंह, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह, मनोज यादव, शिवदयाल गुप्ता, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार पासवान, हम के प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, पंचायत समिति सदस्य मंटू शर्मा, रवींद्र सिंह, वैश्य समाज के प्रखंड संयोजक शंकर शौंडिक, नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधी दिलीप उर्फ कारू प्रसाद, अशोक सिंह, अरविंद सोनी, सूरज, दिलीप सिह, अशोक प्रसाद, मनोज सिंह, सुरेंद्र सिंह, विजय सिंह, मिथिलेश सिंह आदि मौजूद रहे. हम बिहारी सब पर… रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के आरबीआर खेल मैदान में पवन सिंह को देखने और सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. हजारों लोग दो घंटे पहले ही जनसभा में पहुंच चुके थे. जैसे ही पवन का आगमन हुआ, वैसे ही लोग उत्साहित हो गये. बैरिकेडिंग तोड़कर एक झलक पाने को बेताब हो गये. हेलीपैड से सभास्थल तक पहुंचाने में प्रशासन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पवन सिंह ने सभास्थल से हम बिहारी, सब पर भारी गाना की प्रस्तुति दी, तो लोग झूम उठे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है