सरकार आने पर लागू होगी माई -बहिन योजना : विधायक

AURANGABAD NEWS.ओबरा विधायक ऋषि कुमार ने दाउदनगर प्रखंड के नवरतन चक में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया.

By Vikash Kumar | August 24, 2025 10:00 PM

दाउदनगर.

ओबरा विधायक ऋषि कुमार ने दाउदनगर प्रखंड के नवरतन चक में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया. बताया कि 537800 की राशि से नवरतन चक में गया मुख्य पथ से पैक्स गोदाम की ओर पीसीसी रोड का निर्माण कार्य कराया गया है. इस सड़क के बन जाने से बड़ी आबादी को लाभ मिल रहा है. विधायक ने ग्रामीणों के साथ संपर्क करते हुए संवाद भी किया. माई-बहिन योजना का प्रचार-प्रसार करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने पर माई- बहिन योजना लागू की जायेगी. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह,भाकपा माले नेता कामता यादव,विनय सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार, सिंह, अखिलेश कुमार ,ब्रजकिशोर मंडल, राकेश पासवान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है