किशोरी सिन्हा महिला कॉलेज में पूर्व सांसद की आदमकद प्रतिमा का हुआ अनावरण

एमयू के कुलपति, विधान परिषद के सभापति, पूर्व राज्यपाल हुए शामिल, चीन पर विश्वास करना सही नहीं : पूर्व राज्यपाल

By SUJIT KUMAR | December 19, 2025 7:34 PM

एमयू के कुलपति, विधान परिषद के सभापति, पूर्व राज्यपाल हुए शामिल

चीन पर विश्वास करना सही नहीं : पूर्व राज्यपाल

औरंगाबाद कार्यालय. शुक्रवार को किशोरी सिन्हा महिला कालेज परिसर में पूर्व सांसद किशोरी सिन्हा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया. अतिथि के तौर पर शामिल बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ शशि प्रताप शाही, सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद आयोजित समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुणंजय कुमार सिंह ने की. महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत से अतिथियों को भावविभोर कर दिया. कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने कहा कि हमारी माताजी की प्रतिमा का अनावरण हुआ है, इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता. देश की वर्तमान विदेश नीति सही नहीं है. इसे ठीक करने की जरूरत है. यह अप्रैल में हुई भारत-पाकिस्तान विवाद के दौरान देखने को मिला था. पड़ोसी देश भारत के समर्थन में आगे नहीं आया था. चीन ने पहले जो हिंदी-चीनी भाई-भाई की बातों पर विश्वासघात किया था उसपर विश्वास का अपेक्षा करना सही नहीं है. भारत सरकार विदेश नीति पर ध्यान दे. विधान परिषद के सभापति श्री सिंह ने कहा कि बिहार विभूति अनुग्रह नारायण सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा व्यक्तित्व के धनी थे. दोनों ने बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में विकास के कई अहम कार्य किये. आज हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि सत्येंद्र नारायण सिंह की पत्नी और निखिल कुमार की मां किशोरी सिन्हा की प्रतिमा का अनावरण करने का मौका मिला है.

देश में शोध की स्तर को बढ़ाने की जरूरत : कुलपति

कुलपति ने कहा कि पांच दशक पहले किशोरी सिन्हा कॉलेज की स्थापना हुई थी. प्राचार्य डॉ अरुणंजय कुमार सिंह की दृढ़ इच्छा व कालेज के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारियों का सहयोग है कि यह कार्य सफल हो पाया है. देश में शोध की स्तर को बढ़ाने की जरूरत है. जब तक शोध का स्तर नहीं बढ़ेगा तब तक राष्ट्र विकसित नहीं होगा. स्थिति यह है कि अमेरिका हमलोगों को धमकाता है, तो हमलोग डर जाते हैं. अमेरिका द्वारा 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाता है. चाइना मजबूत है इसलिए उसके ऊपर टैरिफ नहीं लगाया जाता है. शोध का स्तर मजबूत होगा तो स्वत: हमारा राष्ट्र मजबूत हो जाएगा. यह वर्तमान युवा पीढ़ी को करने की जरूरत है. नए छात्र स्थानीय मुद्दों पर शोध करें. किशोरी सिन्हा की जीवनी से छात्राओं को सीखने की जरूरत है. मौके पर पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, पैक्स अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप नारायण सिंह, पूर्व जिप अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप नारायण सिंह, बर्सर डॉ अभिजीत घोष, आइक्यूएससी के कोआर्डिनेटर डॉ अमित राहुल, डॉ कुमारी गायत्री सिंह, डॉ अखिलेश कुमार सिंह, प्रधान सहायक अभिमन्यु कुमार सिंह, कांग्रेस नेता अरविंद कुमार सिंह, अरविंद शर्मा, जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, माधवी सिंह, दीपक सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है