कल मनाया जायेगा विधिक सेवा दिवस

कल मनाया जायेगा विधिक सेवा दिवस

By SUDHIR KUMAR SINGH | November 7, 2025 5:51 PM

औरंगाबाद शहर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव न्यायाधीश तान्या पटेल ने बताया कि नौ नवंबर को प्राधिकार के बैनर तले विधिक सेवा दिवस मनाया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि इस अवसर पर जिलेभर में पारा विधिक स्वयं सेवकों की ओर से विभिन्न विषयों पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा. ग्रामीण इलाकों में डोर टू डोर अभियान पारा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा चलाया जायेगा. देवकुंड में उपेंद्र कुमार, ज्ञानदत्त कुमार, महुआ धाम में राजकुमार पासवान, माधुरी सिंह, देव प्रखंड में रोमा पाठक, रोहित कुमार, दाउदनगर में रूबी कुमारी और मुकेश कुमार सिंह अपने क्षेत्र के धार्मिक और पर्यटन स्थल, बाजार में डोर टू डोर अभियान चलाकर अधिक-से-अधिक लोगों को जानकारी और विधिक सहायता उपलब्ध करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है