शिविर में बच्चों को दी गयी कानून की जानकारी

शिविर में बच्चों को दी गयी कानून की जानकारी

प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर. बारूण के काजीचक उर्दू मध्य विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव न्यायाधीश तान्या पटेल के निर्देश पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि विभिन्न कानूनी विषयों पर और विभिन्न नालसा की योजनाओं पर हमेशा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है. तेजाब हमलों से पीड़ित व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं तथा संबंधित नालसा योजना 2016 पर विधिक जानकारी दी गयी. इस शिविर की अध्यक्षता पैनल अधिवक्ता उमेश कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन पारा विधिक स्वयंसेवक मुकेश कुमार सिंह ने किया. इस कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को बताया गया कि इस वर्ष के अंत में व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद और अनुमंडलीय न्यायालय दाउदनगर में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का भरपूर लाभ लें. लोक अदालत में सुलह होने वाले वादों के बारे में विशेष जानकारी दी गयी. मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक नाहीद फातमा, शिक्षक मो आलिम अशरफ, शिक्षक रोहित कुमार, रेशमी खातून, अकबर सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUDHIR KUMAR SINGH

SUDHIR KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >