कुटुंबा के अग्निशमन दस्ते को भेजा गया कासमा थाना

आग पर नियंत्रण स्थापित करने में होगी दिक्कत

By SUJIT KUMAR | April 28, 2025 7:26 PM

कुटुंबा. कुटुंबा थाना के अग्निशमन दस्ते की अचानक प्रतिनियुक्ति कासमा थाना में कर दी गयी है. इस आशय का पत्र जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने जारी किया है. उन्होंने बताया है कि कुटुंबा थाना से अंबा थाना की दूरी महज पांच किलोमीटर और नवीनगर थाना की दूरी 17 किलोमीटर है. कासमा थाना की दूरी जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर है. ऐसी स्थिति में वहां अगलगी की घटनाओं पर नियंत्रण स्थापित करने में काफी परेशानी हो रही है.ऐसे में विधि व्यवस्था व अग्निशमन के दृष्टिकोण से कुटुंबा थाना में प्रतिनियुक्त वाहन कर्मियों सहित कासमा थाना में की गयी है.

अग्निशमन की प्रतिनियुक्ति से कुटुंबा के लोग चिंतिंत

कुटुंबा थाना के अग्निशमन टीम को यहां से कासमा थाना भेजे जाने से अगलगी की घटनाओं पर नियंत्रण स्थापित करने में अब काफी परेशानी होगी.उक्त प्रखंड झारखंड का बोर्डर एरिया तक फैला हुआ है. यहां अगलगी की घटनाएं अन्य प्रखंडों के अपेक्षा अधिक होती है. वैसे अंबा थाना में एक फायर ब्रिगेड की टीम है. पर प्रखंड का क्षेत्रफल 50 वर्ग किलोमीटर से अधिक है. इधर, नवीनगर थाना से अग्निशमन के टीम ऐन वक्त कुटुंबा पहुंचने की परिकल्पना सहज प्रतीत नहीं होती है. फायर ब्रिगेड की टीम को यहां से दूसरे जगह प्रतिनियुक्ति होने से आम नागरिक चिंतिंत हैं.

क्या बोले डीएसपी

डीएसपी विनय कुमार से फोन पर संपर्क करने पर बताया कि आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आम जनहित में अग्निशमन शमन टीम की प्रतिनियुक्त की गयी है. जब डीएसपी से पूछा गया कि अंबा में चौक जाम रहती है, आग लगने पर ऐन वक्त वहां से फायर ब्रिगेड की टीम कुटुंबा नहीं पहुंच पाएगी तो बोले कि विभाग समझे. निर्णय लेना विभाग को काम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है