दाउदनगर. बुधवार की अहले सुबह दिन भर हुई मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त सा रहा. लोगों के रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हुए. वहीं, दूसरी ओर कई स्थानों पर जल जमाव का नजारा भी देखने को मिला. वहीं, इस बारिश ने एक बार फिर से किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दिया है. बुधवार को सुबह से ही लगातार बारिश होती रही. कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश होती रही. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. सुबह में बाजार में लोगों की संख्या कम ही देखने को मिली. बारिश के कारण कई सड़कें कीचड़ युक्त बन गयी. वहीं कई स्थानों पर जल जमाव का नजारा भी देखने को मिला. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक की यही स्थिति रही. दाउदनगर बीआरसी के पास भीषण जल जमाव देखने को मिला. हालांकि, बुधवार की दोपहर सन्नाटा-सा पसरा दिखा. बीआरसी के मुख्य द्वार तक जानेवाले रास्ते में जलजमाव दिखा. वहीं, एनएच 120 दाउदनगर-गोह-गया पथ को बीआरसी होते हुए पिलछी तक जानेवाले रास्ते के गड्ढे में जलजमाव देखने को मिला. वैसे भी यह सड़क एक प्रकार से गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. सड़क पर कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. जबकि यह सड़क अनुमंडल कार्यालय रोड, संसा-हसपुरा रोड को बीआरसी होते हुए दाउदनगर-गोह-गया रोड से जोड़ती है. इस रोड पर कई प्रमुख शैक्षणिक संस्थान भी स्थित हैं, लेकिन आज तक न तो प्रशासन और न जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस सड़क के निर्माण की ओर है, जिसके फल स्वरुप सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होते जा रहे हैं और वर्षा होते ही आवागमन मुश्किल हो जाता है. दूसरी ओर, बारिश ने किसानों के चेहरे पर एक बार फिर से मुस्कान ला दी है. प्रखंड कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, दाउदनगर प्रखंड में अब तक 98 प्रतिशत रोपनी का कार्य पूरा हो चुका है. इस बारिश से खेतों में हरियाली आएगी. यह बारिश खेतों के लिए लाभदायक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
