महापुरुषों को सम्मान देना हमारा कर्तव्य : जिला जज

जयंती पर याद किये गये प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद

By SUJIT KUMAR | December 4, 2025 4:28 PM

जयंती पर याद किये गये प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद औरंगाबाद नगर. अधिवक्ता संघ भवन में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 141 जयंती पर अधिवक्ता दिवस समारोह का आयोजन हुआ. अध्यक्षता अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय सिंह और संचालन सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला जज राजकुमार वन और विशिष्ट अतिथि परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अरूण कुमार, जिला जज प्रथम विश्व विभूति गुप्ता, जिला जज तृतीय अशोक कुमार गुप्ता, जिला जज चतुर्थ दिव्या वशिष्ठ, जिला जज छह निशित दयाल मौजूद थे. कार्यक्रम में व्यवस्थापक के तौर पर अधिवक्ता संघ के पूर्व सचिव अधिवक्ता कौशल कुमार सिंह भी उपस्थित थे. अतिथियों ने सर्वप्रथम भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्रधान जिला जज राजकुमार वन ने कहा कि आज न्याय परंपरा का सम्मान का दिन है. अधिवक्ता अपनी विद्वत्ता, न्याय प्रतिबद्धता, परिश्रम, नैतिकता के लिए जाने जाते हैं. अधिवक्ता न्यायिक परिवार के अंग है. समाज में सामाजिक दायित्व भी निभाते हैं. भारत के प्रथम महिला अधिवक्ता कॉनेर्लिया सोराबजी के जीवनी से आधुनिक महिला अधिवक्ताओ को बहुत कुछ सीख लेने की आवश्यकता है. युवा अधिवक्ताओं को भी अपने सीनियर अधिवक्ताओं से विधि कार्यशैली और अनुशासन सिखना चाहिए. देश की आजादी और संविधान सभा के नींव रखने में अधिवक्ता समाज का अहम योगदान रहा है. महापुरुषों को सम्मान देना हमारा कर्तव्य है. कार्यक्रम में जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, महासचिव जगनरायण सिंह, पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, स्पेशल पीपी कुमार योगेंद्र नारायण सिंह, अवध किशोर सिन्हा, प्रमेंद्र मिश्रा, सतीश कुमार स्नेही, राजनंदन सिंह, सुबोध सिंह, देवकांत कुमार्, रामश्रय सिंह, गिरिजेश नारायण सिंह, पंकज पांडेय, प्रभात कुमार, सहदेव मंडल, मधुरेंद्र सिंह, शक्ति कुमार सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, इबरार अहमद, विनोद यादव, मनीष, प्रवीण, रंजीत आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है