विद्यालय का किया निरीक्षण, व्यवस्था संतोषजनक पाये जाने पर की सराहना

प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर का निरीक्षण किया गया

By SUJIT KUMAR | November 22, 2025 7:14 PM

नवीनगर.

प्रांतीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर का निरीक्षण किया गया. विद्यालय की संपूर्ण गतिविधियों का सूक्ष्मता पूर्वक निरीक्षण कर एक – एक विंदु पर निरीक्षक द्वारा प्रशंसा की गयी. साथ ही विद्यालयीन व्यवस्था को और बेहतर ढंग से संचालन करने का सुझाव भी दिया. निरीक्षण करने आए सदस्यों में रोहतास विभाग के विभाग प्रमुख धरनीकांत पांडेय, सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक, वाटिका खंड के प्रधानाचार्य सुमन सरस्वती, शिशु मंदिर पांडू के प्रधानाचार्य दिवाकर सरस्वती शिशु मंदिर टंडवा के प्रधानाचार्य अमरनाथ तथा सरस्वती शिशु मंदिर वार के प्रधानाचार्य मनीष कुमार सम्मिलित रूप से उपस्थित थे. नीरज कुमार कौशिक ने विद्यालय के शैक्षिक पक्ष की सराहना की और कहा कि शिक्षण को अधिक से अधिक क्रिएटिव बनाने के लिए टीएलएम का प्रयोग अवश्य करना चाहिये. विभाग प्रमुख धरनीकांत पांडेय ने कहा कि हम सभी 20 वीं सदी के हैं जबकि भैया-बहन 21 वीं सदी के हैं. अतः हमें भी उनसे अधिक जानकारी रखनी चाहिए तभी हम उन्हें बेहतर शिक्षा दे सकते हैं. इस अवसर पर स्थानीय प्रबंध समिति के सदस्यों, किशोर एवं कन्या भारती तथा आचार्य परिवार के साथ परिचयात्मक बैठक की गयी. प्रधानाचार्य विजय प्रकाश मिश्र ने उपस्थित निरीक्षण टोली के सदस्यों का परिचय कराते हुए उन्हें सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है