एचआइवी के उच्च जोखिम समूह के व्यक्तियों का होगा आकलन
औरंगाबाद सदर अस्पताल के सभा कक्ष में सामुदायिक सलाहकार बोर्ड की बैठक संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन की अध्यक्षता में हुई
औरंगाबाद शहर.
औरंगाबाद सदर अस्पताल के सभा कक्ष में सामुदायिक सलाहकार बोर्ड की बैठक संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा शुरू किये जा रहे प्रोग्रामैटिक मैपिंग पॉपुलेशन साइज एस्टीमेशन की विस्तार से जानकारी सुराज के परियोजना निदेशक डॉ ठाकुर रविंद्र नाथ द्वारा दी गसी. संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन ने कहा कि समिति के निर्देशानुसार औरंगाबाद जिले में समुदाय के लोगों के सहयोग से उच्च जोखिम समूह के व्यक्तियों के आकार एवं संख्या का आकलन सुराज संस्था द्वारा किया जायेगा. इस अध्ययन से एचआइवी/एड्स के बढ़ाने वाले उच्च जोखिम समूह के हॉट स्पॉट, टाइपॉलॉजी आदि की आधारभूत स्थिति का समझा जा सकता है, जिससे भविष्य की रणनीति, कार्ययोजना का निर्धारण होगा. बैठक में वाइआरसी केयर के शैलेश शुक्ल, आइसीटीसी के पर्यवेक्षक राकेश राय प्रवेक्षक, चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर मुकेश कुमार, परामर्शी संतोष कुमार सिंह, अंजनी कुमारी, एचआइवी-टीबी समन्वयक अजीत कुमार शर्मा, सुराज के कार्यक्रम प्रबंधक अरुण कुमार तिवारी, अजय कुमार सिंह, नर्मदा के बिपिन कुमार सहित सभी कार्यकर्ता, समूह के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. यह तय किया गया कि कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक प्रखंडों तक पहुंच सुनिश्चित की जायेगी. उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को निर्देश दिया गया कि अध्ययन कार्य में सभी लोग विभिन्न स्तर पर जानकारियों को साझा करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
