गोरडीहां पंचायत सरकार भवन व दाउदनगर बाजार समिति का हुआ उद्घाटन
ग्रामीणों को होगी काफी सुविधा, किसानों को मिलेगा लाभ
दाउदनगर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के जिन पंचायत सरकार भावनों का उद्घाटन किया, उनमें दाउदनगर प्रखंड का गोरडीहां पंचायत के चेथरुआ बिगहा गांव में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन भी शामिल है. वहीं ,दाउदनगर में 40 करोड़ 46 लाख की लागत बाजार समिति दाउदनगर का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया. उद्घाटन के बाद गोरडीहां पंचायत की मुखिया कौशल्या देवी ने शिलापट्ट का अनावरण किया. मौके पर दाउदनगर एसडीओ अमित राजन, बीडीओ मो जफर इमाम, दीनदयाल सिंह, सूर्य दयाल सिंह, बैंक प्रबंधक सतीश कुमार आदि मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत करते हुए मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह ने कहा कि पंचायत सरकार भवन में सभी पंचायत कर्मी मौजूद रहेंगे. ग्रामीणों को अब प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. इस पंचायत में विवाह मंडप का निर्माण भी होना है, जिसके लिए जगह की तलाश की जा रही है. इस अवसर पर नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. एसडीओ ने ग्रामीणों से कहा कि गोरडीहां पंचायत में भी विवाह मंडप बनने वाला है, जब इसका जमीन चयनित हो जायेगा. दाउदनगर अनुमंडल के लिए एक और खुशी की बात यह है कि दाउदनगर में निर्मित बाजार समिति का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है. इससे अनुमंडल के विकास को गति मिलेगी. पंचायत सरकार भवन बन जाने से ग्रामीणों को लंबी दूरी तय कर प्रखंड कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी. विवाह मंडप बन जाने से बेटियों की शादी के लिए एक बेहतर स्थान पंचायत स्तर पर मिल जायेगा. मौके पर पंचायत सचिव दयानंद कुमार पूर्व पंचायत सचिव योगेंद्र यादव, सूर्यदेव राम, बसंत कुमार, अधिवक्ता संजय सिंह, विकास मित्र ललन राम, बेबी यादव, ग्रामीण नागेंद्र सिंह, कृष्णा सिंह, अनिल सिंह, राकेश कुमार, विपुल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
