क्वार्टर फाइनल में बहादुर बिगहा ने हिरदेचक को हराया
AURANGABAD NEWS.हसपुरा बाजार के छोटे खेल मैदान में आयोजित सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत सोमवार को हिरदेचक व बहादुर बिगहा के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया.
क्वार्टर फाइनल मैच में बहादुर बिगहा ने हिरदेचक को हराया फोटो नंबर-10- बेहतर खिलाड़ी को पुरस्कृत करते नगर उप आयुक्त प्रतिनिधि, हसपुरा. हसपुरा बाजार के छोटे खेल मैदान में आयोजित सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत सोमवार को हिरदेचक व बहादुर बिगहा के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. मैच का उद्घाटन एसआइ राहुल कुमार, मुखिया प्रतिनिधि राकेश सिंह, एनएसएसटी शिक्षण संस्थान के राजू पटेल, जदयू अध्यक्ष दीपक पटेल, प्रो विजय प्रसाद व अशोक यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. छपरा नगर उप आयुक्त अरशद इमाम व एसआइ राहुल कुमार ने कहा कि खेल के आयोजन से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा का माहौल बढ़ता है. पढ़ाई के साथ – साथ खेल भी जरूरी है. इससे शारिरिक ऊर्जा में विकास होता है. इधर, हिरदेचक की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. पहले खेलते हुए बहादुर बिगहा की टीम 163 रन बनाकर आउट हो गयी. जवाबी पारी खेलने उतरी हिरदेचक की टीम महज 50 रन पर ही सिमट गयी. बेहतर प्रदर्शन के लिए बहादुर बिगहा के सौरभ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. सौरभ ने 27 गेंद पर 76 रन का स्कोर किया. विपिन पटेल, राजकुमार, धर्मेंद्र कुमार लाला, शाहबाज मिन्हाज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
