सितंबर में उत्पाद विभाग ने 523 शराबियों को किया गिरफ्तार, बेचने में पकड़े गये 165 धंधेबाज
74 वाहन के साथ 22 हजार 381 लीटर शराब जब्त
औरंगाबाद कार्यालय. विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्पाद विभाग की टीम शराब धंधेबाजों और शराबियों की नकेल कसने में लगी हुई है. हर दिन शराब के साथ धंधेबाज पकड़े जा रहे है. पिछले माह यानी सितंबर में उत्पाद विभाग की कार्रवाई में 523 शराबियों को और 165 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया.21 हजार 21 लीटर देशी-विदेशी और 1360 लीटर सुषव यानी 22 हजार 381 लीटर शराब जब्त हुआ. 74 वाहनों को भी जब्त किया गया है. दो लाख 70 हजार 550 किलो जावा महुआ जब्त किया गया.इस मामले में 738 अभियोग दर्ज किये गये. उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि विधानसभा चुनाव व पर्व त्योहारों को देखते हुए शराब निर्माण, बिक्री, परिवहन व भंडारण पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. पड़रावा स्थित मद्य निषेध कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. 24 घंटे नियंत्रण कक्ष कार्यरत है. कभी भी शिकायत दर्ज करायी जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
