साव बिगहा में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का उद्घाटन
आसपास के बच्चों को अब लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी
आसपास के बच्चों को अब लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी गोह. गोह प्रखंड की मलहद पंचायत के साव बिगहा गांव में शनिवार को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का उद्घाटन किया गया. यह नया विद्यालय क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. विद्यालय का उद्घाटन फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह और जिला पार्षद प्रतिनिधि श्याम सुंदर मौजूद रहे. उद्घाटन समारोह में बीइओ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि साव बिगहा में इस नये विद्यालय की स्थापना से आसपास के बच्चों को अब लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. हम सुनिश्चित करेंगे कि यहां बेहतर शैक्षणिक माहौल और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों. जिला पार्षद प्रतिनिधि श्याम सुंदर ने इस पहल पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज के विकास का आधार है. उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से अपील की कि वे विद्यालय के सुचारु संचालन में सहयोग करें और अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें. समारोह में मलहद पंचायत के कई स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रमुख समाजसेवी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. सभी ने नवसृजित विद्यालय को गांव के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
