गणित में रघुवंश मिश्रा, हिंदी में सुदामा कुमार व पर्यावरण में गोपाल राम का टीएलएम सबसे बेहतर
उच्च विद्यालय घेउरा में संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन
उच्च विद्यालय घेउरा में संकुल स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन कुटुंबा. कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर उत्क्रमित उच्च विद्यालय घेउरा में संकुल स्तरीय टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सीआरसी संचालक राजीव रंजन कुमार व समन्वयक लालमोहन प्रसाद ने किया. सीआरसी संचालक ने टीएलएम मेला के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि टीचर लर्निंग मेटेरियल से शिक्षकों के शैक्षणिक कला की पहचान होती है. मेला में प्रदर्शित करने के उद्देश्य से शिक्षक बेहतर टीएलएम तैयार करने का प्रयास करते हैं. इससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का बढ़ावा मिलता है. टीएलएम मेला में मिडिल स्कूल घेउरा, मिडिल स्कूल बसडीहा खुर्द, मिडिल स्कूल नेउरा, प्राथमिक विद्यालय चांदखाप, प्राथमिक विद्यालय नोनिया बिगहा, प्राथमिक विद्यालय सिमरा, प्राथमिक विद्यालय परसावां एवं प्राथमिक विद्यालय यदु बिगहा के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. शिक्षकों ने कक्षा एक से पांच तक के हिंदी, गणित व पर्यावरण के लिए अपने द्वारा बनाये गये टीएलएम को प्रदर्शित किया. निर्णायक मंडल में शिक्षक शक्ति कुमार, दीपिका कुमारी एवं लव कुमार सोनी शामिल रहें. निर्णायक मंडली के शिक्षकों ने प्रदर्शनी में लगाए गए सभी टीएलएम का सूक्ष्मता से अवलोकन किया. संकुल संचालक ने बताया कि गणित विषय में प्राथमिक विद्यालय चंद खाप के शिक्षक रघुवंश मिश्रा, पर्यावरण विषय में मध्य विद्यालय घेउरा के शिक्षक गोपाल राम तथा हिंदी भाषा के लिए प्राथमिक विद्यालय धनु बिगहा के शिक्षक सुदामा कुमार द्वारा तैयार किया गया टीएलएम सबसे बेहतर रहा. बेहतर टीएलएम चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र के साथ मेडल व मोमेंटो प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
