अंबा बाजार में सड़क पर बहता है नाली का पानी, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
AURANGABAD NEWS.प्रखंड मुख्यालय बाजार अंबा के नवीनगर रोड में नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने से एक तरफ जहां वाहन चालकों को परेशानी हो रही है, वहीं स्थानीय आवासित लोगों को भी दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है.
इस सड़क से पैदल गुजरने वाले यात्रियों को होती है सबसे अधिक फजीहत
जननिकासी की व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर जमा रहता है पानीप्रतिनिधि, कुटुंबा.
प्रखंड मुख्यालय बाजार अंबा के नवीनगर रोड में नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने से एक तरफ जहां वाहन चालकों को परेशानी हो रही है, वहीं स्थानीय आवासित लोगों को भी दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक फजीहत सड़क से पैदल गुजरने वाले यात्रियों को होती है. वाहन के चक्कों से गंदे पानी के छिंटे यात्रियों के कपड़े पर पड़ जाते हैं. हालांकि इसका खमियाजा आमलोग ही नहीं उक्त सड़क से पार करने वाले अधिकारियों को भुगतना पड़ता है. जानकारी के अनुसार सड़क के किनारे बने कई आलीशान भवनों के पानी की निकासी के लिए नाली नहीं बनायी गयी है. ऐसे में घर का पानी सड़क पर ही बहता है. जिसके कारण इस रास्ते से गुजने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. दूसरी ओर पानी जमा होने से सड़क भी टूट रही है, जिसे मरम्मत करने में विभाग को लाखों रुपये खर्च होते हैं. हालांकि पथ निर्माण विभाग के अधिकारी इसके प्रति सजग नहीं दिखते हैं. यदि पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़क की दोनों ओर नाली का निर्माण कराकर पानी निकासी की समुचित व्यवस्था कर दी जाए, तो समस्या का निदान संभव है. स्थानीय लोगों ने विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नवीनगर रोड सड़क के उत्तरी भाग में निर्माण करने की मांग की है.दो माह पूर्व विभाग को लिखा गया था पत्र
दो माह पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह व उस समय के तत्कालीन अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य व वर्तमान विधायक ललन राम को आवेदन देते हुए समस्या से अवगत कराया था. उक्त आलोक में विधान पार्षद व विधायक ने पथ निर्माण विभाग को पत्र लिखा था. प्रतिनिधियों के पत्र लिखे जाने के दो माह बाद भी नाली निर्माण नहीं कराया गया. बता दें कि पिछले वर्ष पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, पूर्व विधायक राजेश कुमार की पहल पर अंबा बाजार नवीनगर रोड के दक्षिण कुछ भाग में नाले का निर्माण कराया गया, परंतु, उत्तर की ओर नाली निर्माण नहीं होने से समस्या का पूरी तरह समाधान नहीं हो पाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
