अंबा बाजार में सनकी बेटे ने बाइक सवार पिता पर किया हमला

अंबा थाना क्षेत्र के अंबा बाजार में एक सनकी बेटे ने अपने पिता पर हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है

By SUJIT KUMAR | October 10, 2025 6:20 PM

औरंगाबाद/अंबा. अंबा थाना क्षेत्र के अंबा बाजार में एक सनकी बेटे ने अपने पिता पर हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुत्र के हमले से पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान अंबा थाना के समीप निवासी सुरेश मेहता के रूप में हुई है. शुक्रवार की शाम परिजनों ने बताया कि सुरेश मेहता के दो पुत्र है. बड़ा पुत्र अक्सर घर के सदस्यों के साथ झगड़ा करते रहता है. सुरेश मेहता अंबा बाजार में पान की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते है. उनके साथ उनका छोटा बेटा भी सहयोग करता है. शुक्रवार को सुरेश मेहता अपने छोटे बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान अंबा बाजार में ही बड़े बेटे न पीछे से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद परिजनों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया, डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति से सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल सुरेश मेहता सदर अस्पताल में ही इलाजरत हैं. वैसे परिजनों ने इलाज के उपरांत अंबा थाना में आवेदन देने की बात कही है. परिजनों ने बताया कि सुरेश मेहता का बड़ा बेटा शुक्रवार की सुबह भी अपनी मां के साथ झगड़ा किया था. पूर्व में भी कई बार उसने अपने माता-पिता के साथ मारपीट की घटना का अंजाम दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है