जमीन बेचने के विवाद में बेटे ने टांगी से काटकर मां की हत्या की
मदनपुर थाने के मिर्जापुर गांव में सोमवार की देर रात हुई घटना
मदनपुर थाने के मिर्जापुर गांव में सोमवार की देर रात हुई घटना मदनपुर. मदनपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में सोमवार की देर रात जमीन विवाद में एक बेटे ने गुस्से में टांगी से मारकर मां की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या करने वाले बेटा बसंत चौहान को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सदर एसडीपीओ दो चंदन कुमार ने मदनपुर थाना परिसर में साझा की है. उन्होंने बताया कि मिर्जापुर गांव निवासी स्वर्गीय बिगन चौहान की 65 वर्षीया पत्नी डोमनी देवी की हत्या उसके पुत्र बसंत चौहान ने टांगी से गर्दन पर वार कर की है. पूछताछ के दौरान बसंत चौहान ने बताया कि वह बीमार था और इलाज कराने में दो लाख रुपये कर्ज हो गया था, जिसे चुकाने के लिए जमीन बेचने का दवाब अपनी मां पर बना रहा था. जबकि, मां डोमनी देवी ने जमीन बेचने के लिए सहमति दी थी परंतु हत्यारे बेटे को विश्वास नहीं हुआ, जिसको लेकर घर में आपस में झगड़ा-झंझट हुआ. इसके बाद बेटा बसंत चौहान ने घर में रखे टांगी से गर्दन पर वार कर दिया, जिससे उसकी गर्दन कट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर एक एसआइट गठित किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार फौरन घटनास्थल पर पीएसआइ सुरेंद्र कुमार, रोहित कुमार सहित अन्य पुलिस बल को लेकर पहुंचे. घटना का जायजा लिया. हत्या कांड का अंजाम देने वाले पुत्र बसंत चौहान को गिरफ्तार किया गया है. हत्या में प्रयुक्त टांगी को बरामद भी कर लिया गया है. एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुचकर साक्ष्य इकट्ठा किया है. प्रेसवार्ता के दौरान मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
