इंटरनेट युग में भी किताबों का महत्व कम नहीं : डीइओ

पुस्तकालय दिवस पर याद किये गये डॉ एसआर रंगनाथन

By SUDHIR KUMAR SINGH | August 12, 2025 7:17 PM

पुस्तकालय दिवस पर याद किये गये डॉ एसआर रंगनाथन औरंगाबाद शहर. जिला केंद्रीय पुस्तकालय में मंगलवार को पुस्तकालय दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार एवं जिला पुस्तकालय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार द्वारा पुस्तकालय विज्ञान के जनक डॉ एसआर रंगनाथन के चित्र पर माल्यार्पण कर व केक काटकर हुई. कार्यक्रम का आयोजन पुस्तकालय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार की देखरेख में हुआ. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पुस्तकालय के ऐतिहासिक महत्व, विकास यात्रा और समाज में इसकी आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि इंटरनेट और डिजिटल युग में भी किताबों का महत्व कम नहीं हुआ है. पुस्तकालय न केवल ज्ञान का भंडार है, बल्कि यह समाज को दिशा देने वाला पथ प्रदर्शक भी है. जिला केंद्रीय पुस्तकालय के अध्यक्ष ने डॉ एसआर रंगनाथन के जीवन, उनके योगदान और पुस्तकालय विज्ञान में उनकी क्रांतिकारी सोच पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि रंगनाथन के नियम व सिद्धांत आज भी विश्व के पुस्तकालयों के लिए मार्गदर्शक है. इस मौके पर सत्य प्रकाश गुप्ता, प्रधान शिक्षक सुनील कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने पुस्तकों के संरक्षण और पाठन संस्कृति को बढ़ावा देने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है