गोह में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर सील, दिनभर मचा रहा हड़कंप

बिना निबंधन और मानकों के चल रहा था सेंटर, स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई

By SUJIT KUMAR | December 2, 2025 6:04 PM

बिना निबंधन और मानकों के चल रहा था सेंटर, स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई गोह. गोह में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्रवाई की गयी. इस कार्रवाई से दिनभर अल्ट्रासाउंड संचालकों में हड़कंप की स्थिति रही. इसी क्रम में गोह गोला के समीप एक मकान के ऊपरी तल्ले पर संचालित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई का नेतृत्व चिकित्सा पदाधिकारी शिव शंकर कुमार कर रहे थे. उनके साथ एएसआइ अशोक कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद थे. इसके अलावा अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी भी कार्रवाई में शामिल थे. जानकारी के अनुसार, उक्त अल्ट्रासाउंड सेंटर बिना वैध निबंधन, आवश्यक स्वीकृति व निर्धारित मानकों के संचालित किया जा रहा था. जांच के दौरान संचालक सेंटर से संबंधित वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद तत्काल प्रभाव से सेंटर को सील कर दिया गया. कार्रवाई के दौरान आसपास के इलाकों में लोगों की भीड़ जुट गयी. गोह बाजार क्षेत्र में इस कार्रवाई की सूचना फैलते ही अन्य अल्ट्रासाउंड संचालकों में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कई संचालकों ने अपने सेंटर बंद कर दिए. चिकित्सा पदाधिकारी शिव शंकर कुमार ने बताया कि अवैध रूप से संचालित स्वास्थ्य संस्थानों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा. बिना निबंधन और विभागीय अनुमति के कोई भी अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित नहीं किया जा सकता. कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत की गयी है, जिसके अंतर्गत लिंग जांच से संबंधित अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जाती है. मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है