मां दुर्गा की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन, निकाली गयी शोभायात्रा
दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के सोन नदी व नहर में मां दुर्गा की प्रतिमाएं विसर्जन किया गया
दाउदनगर. विजयादशमी का त्योहार दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया. गुरुवार की देर रात तक मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के सोन नदी व नहर में मां दुर्गा की प्रतिमाएं विसर्जन किया गया. प्रतिमा विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाले जाने का सिलसिला देर शाम से शुरू हुआ, जो देर रात तक चला. शहर की प्रतिमाएं सोन नदी में तथा नहर में विसर्जित की गयी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिमाएं संबंधित गांवों के तालाबों या पोखरा में विसर्जित की गयी. शोभायात्रा के दौरान विभिन्न पूजा समितियों से जुड़े लोगों द्वारा करतब भी दिखाये गये. विसर्जन जुलूस निर्धारित रुटों से होकर गुजरते हुए विसर्जन स्थल तक पहुंचा. इधर, चिह्नित स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. विजयादशमी को लेकर दाउदनगर के हनुमान मंदिर, श्रीराम मंदिर समेत अन्य मंदिरों में एवं पूजा पंडालों में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. मौके पर पूजा व्यवस्थापक प्रमुख पप्पू गुप्ता, सुनील केसरी, रोहित कुमार, नाथु साव, चंदन कसेरा, संजय कुमार, मनोज प्रसाद, दुखी प्रसाद आदि उपस्थित थे.
एकौनी खेल मैदान पर रावण के पुतले का दहन किया गया
विजयादशमी के अवसर पर गुरुवार की शाम दाउदनगर के एकौनी खेल मैदान पर रावण के पुलते का दहन किया गया. रावण दहन देखने के लिए एकौनी के अलावा आसपास के दर्जनों गांवों से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. दुर्गा युवा क्लब द्वारा रावण दहन का आयोजन किया गया. दहन होते ही जय श्री राम व जय मां दुर्गे की जयघोष से वातावरण गूंज उठा. जमकर आतिशबाजी की गयी. काराकाट सांसद राजाराम सिंह, बीडीओ मो जफर इमाम, पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष विकास कुमार, सिटी मैनेजर विनय प्रकाश, सांसद प्रतिनिधि पिंटू कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. इस अवसर पर देवप्रयाग सिंह, राघव प्रसाद, रामेश्वर यादव, कमलेश सिंह, प्रदीप कुमार, सुमन कुमार, चंद्रमा पासवान, राजेश कुमार आदि लोग मौजूद थे. दुर्गा युवा क्लब एकौनी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
