रफीगंज में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, सत्यम हॉस्पिटल सील

अवैध क्लिनिक के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई जारी है

By SUJIT KUMAR | December 2, 2025 7:11 PM

रफीगंज. अवैध क्लिनिक के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई जारी है. औरंगाबाद डीएम के निर्देश पर मंगलवार को रफीगंज में गठित टीम ने कई क्लिनिकों में छापेमारी की. पता चला कि सिविल सर्जन लालसा सिन्हा, रफीगंज अंचल अधिकारी भारतेंदु सिंह, एसआइ उमेश कुमार, डॉ संतोष कुमार, डॉक्टर एके केसरी सहित अन्य पुलिस अधिकारी ने शहर के बाबूगंज शिक्षक कॉलोनी स्थित सत्यम हॉस्पिटल में जांच की. अंतत: अधिकारियों द्वारा उसे सील कर दिया गया. जानकारी मिली कि क्लिनिक से संबंधित दस्तावेज मांगी गयी, लेकिन उपलब्ध नहीं कराया गया. इसके बाद शहर के कई लैब, अल्ट्रासाउंड सेंटर, क्लिनिक सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की गई. ज्यादातर क्लिनिक खाली पाये गये. जहां भी क्लिनिक में कर्मचारी या डॉक्टर पाये गये उनसे क्लीनिक से संबंधित दस्तावेज मांग की गयी. अंचल अधिकारी भारतेंदु सिंह ने बताया कि कई क्लीनिक के संचालक से दस्तावेज लिया गया है. दस्तावेज की जांच करायी जा रही है. फर्जी पाए जाने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो की रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से महज 20 मीटर की दूरी पर स्थित एक निजी क्लीनिक में 29 अक्तूबर को एक महिला एवं नवजात की मौत हो गयी थी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद लगातार पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है