सेविकाओं को नाया मोबाइल उपलब्ध कराये सरकार

औरंगाबाद न्यूज : आंनगाबड़ी कर्मियों की हुई बैठक, लिये गये कई निर्णय

By SUJIT KUMAR | April 20, 2025 4:59 PM

औरंगाबाद न्यूज : आंनगाबड़ी कर्मियों की हुई बैठक, लिये गये कई निर्णय

प्रतिनिधि, औरंगाबाद नगर.

रविवार को बिहार राज्य आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन महासंघ (गोपगुट) के बैनर तले ओबरा प्रखंड परिसर में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजमिणी कुमारी और संचालन देवबली सिंह ने किया. बैठक में सरकारी मोबाइल से हो रही परेशानियों पर चर्चा हुई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार की ओर से सेविकाओं को मोबाइल उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तब तक एफआरएस का कार्य नहीं किया जायेगा. अध्यक्ष ने कहा कि सेविकाओं को सरकार की ओर से उपलब्ध कराये गये मोबाइल खराब हो चुके हैं. एफआरएस से टीएचआर वितरण करना कठिनाइयों से भरा है. किसी के पास मोबाइल खराब है, तो किसी का रिचार्ज नहीं है. किसी का आधार मोबाइल से नहीं जुड़ा है. कई समस्याओं का सेविकाएं सामना कर रही हैं. फेस कैप्चरिंग में प्रति लाभुक 20 से 30 मिनट का समय लग रहा है. ऐसे में एफआरएस का कार्य चार घंटे क्या चार दिन में भी नहीं हो सकता है. संचालन कर रहे जिला सचिव ने कहा कि एक सेविका का मानदेय दैनिक मजदूरी से भी कम है. सरकार चार घंटे के बजाये आठ घंटे कार्य निर्धारित करे और मानदेय में वृद्धि करें. बच्चों को जो पोषाहार की राशि मिलती है, उसका मूल्य बाजार से भी कम दर है. बैठक में संघ की मजबूती पर बल दिया गया. स्पष्ट कहा गया कि यदि सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती हैं, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. मौके पर दिनेश कुमार, भोला यादव, बबिता, संजू, ललिता, रिंकी, मीना, प्रियंका, वंदना, छोटू, अनिल, नागदेव, शाहजहां खातून व नरेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है