परीक्षा देने गयी युवती लापता, पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
AURANGABAD NEWS.रफीगंज थाना क्षेत्र से एक 21 वर्षीय युवती को लापता होने का मामला सामने आया है. जानकारी मिली कि वह औरंगाबाद के एक कॉलेज में स्नातक की परीक्षा देने गयी थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी.
रफीगंज . रफीगंज थाना क्षेत्र से एक 21 वर्षीय युवती को लापता होने का मामला सामने आया है. जानकारी मिली कि वह औरंगाबाद के एक कॉलेज में स्नातक की परीक्षा देने गयी थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी. परिजनों ने काफी खोजबीन की,लेकिन जब किसी तरह की जानकारी नहीं मिली तो रफीगंज थाना में युवती के पिता ने खोजने की गुहार लगायी. पिता ने पुलिस को बताया है कि उनकी पुत्री औरंगाबाद के एक कॉलेज में स्नातक की परीक्षा देने गयी थी,लेकिन घर नहीं लौटी. उसका मोबाइल भी बंद है. वहीं रिश्तेदार से पता चला कि गया जी जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के रामाशंकर साव उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
