32 में से 19 वोट पाकर रफीगंज की प्रखंड प्रमुख बनीं गीता सिंह

योजना भवन में प्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया पूरी करायी गयी

By SUJIT KUMAR | November 25, 2025 6:31 PM

योजना भवन में प्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया पूरी करायी गयी

प्रतिद्वंद्वी जयनब फहीम को 13 वोट ही मिले, छह वोटों का रहा फासला

प्रतिनिधि, औरंगाबाद कार्यालय.

रफीगंज प्रखंड प्रमुख के पद पर गीता सिंह निर्वाचित हुईं हैं. गीता ने अपने प्रतिद्वंद्वी जयनब फहीम को छह वोटों से हराकर प्रमुख पद पर कब्जा किया है. इसी के साथ तमाम अटकलों और चुनावी प्रक्रियाओं का दौर भी समाप्त हो गया. मंगलवार को समाहरणालय के योजना भवन में प्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया पूरी करायी गयी. 33 पंचायत समिति सदस्यों में 32 सदस्य शामिल हुए. निर्वाची पदाधिकारी व एसडीओ संतन कुमार सिंह की देखरेख में नामांकन व निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हुई. गीता सिंह और जयनब फहीम आमने-सामने रहीं. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 32 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख पद के लिए वोटिंग की. गीता सिंह को 32 में 19 और जयनब फहीम को 13 वोट मिले. इस तरह से छह वोटों के अंतर से गीता सिंह प्रखंड प्रमुख बनने में कामयाब हो गयीं. ज्ञात हो कि गीता वर्ष 2021 से 2023 तक भी प्रमुख रही थीं, लेकिन उन्हें अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा और अंतत: उन्हें कुर्सी गंवानी पड़ी. मार्च 2024 से अक्तूबर 2025 तक स्नेहा सिंह रफीगंज की प्रमुख रहीं. स्नेहा सिंह पर मजदूरों का पैसा खाते में स्थानांतरण कराने के मामले में प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा कार्रवाई की गयी. उन पर सरकारी राशि के गबन व बंदरबांट का आरोप लगा. आरोपों से संबंधित कई बार जांच की गयी. कई दफे सुनवाई हुई. अंतत: मामले सत्य पाये जाने पर स्नेहा सिंह को प्रमुख पद से बर्खास्त कर दिया गया. स्नेहा सिंह को हटने के बाद प्रमुख पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गयी और एक बार फिर गीता सिंह को प्रमुख की कुर्सी मिल गयी. यह भी ज्ञात हो कि गीता सिंह पूर्व मुखिया नीरज कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह की भवह है. मंटू ने बताया कि एक बार फिर सत्य की जीत हुई है.

पूर्व सांसद से गीता ने लिया आशीर्वाद

रफीगंज प्रखंड की नवनिर्वाचित प्रमुख गीता सिंह ने अपनी जीत के बाद भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह से मुलाकात की. वह अपने पंचायत समिति सदस्यों और सैकड़ों समर्थकों के साथ पूर्व सांसद के आवासीय कार्यालय पहुंचीं और उनका आशीर्वाद लिया. पूर्व सांसद ने प्रखंड प्रमुख गीता सिंह और सभी पंचायत समिति सदस्यों के प्रति हर्ष जताया. उन्होंने कहा कि वे तत्परता व ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाएं. वैसे प्रखंड प्रमुख गीता सिंह ने अपनी जीत में पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह के योगदान और आशीर्वाद को महत्वपूर्ण बताया. कहा कि वह सभी लोगों को साथ लेकर चलेंगी और क्षेत्र में विकास कार्य करेंगी. मौके पर पंचायत समिति सदस्य स्वीटी सिंह, अंजू देवी, रजनति देवी, सावित्री देवी, कमला देवी, मुकेश कुमार, उपेंद्र यादव, प्रभा देवी, कुमारी सरिता सिंह, लक्ष्मी साव, रिंकी देवी, हसान सिद्दकी, नूर फातमा, रूबी प्रवीण, ईश्वर कुमार, सुनैना देवी, अरविंद चौधरी, शांति देवी, आरती देवी के साथ-साथ प्रमुख प्रतिनिधि बुलबुल सिंह, मंटू सिंह, समाजसेवी अमिताभ सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, चुन्नू सिंह, भाजपा नेता भरत सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेंद्र कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता उज्जवल सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है