हसपुरा व रफीगंज के कई पंचायतों में कन्या विवाह मंडप का हुआ शिलान्यास
बुधवार को पांच पंचायतों में मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया
हसपुरा/रफीगंज. बुधवार को पांच पंचायतों में मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया. हसपुरा प्रखंड के डुमरा पंचायत के रतनपुर, ईटवां पंचायत के खुटहन, अहियापुर पंचायत के मौआरी, मलहारा पंचायत में मलहारा व जैतपुर पंचायत में पंचायत सरकार के समीप कन्या विवाह मंडप का शिलापट्ट लगाकर शिलान्यास किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से डुमरा में मुखिया सत्यभामा देवी, पंचायत सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रंजीव रंजन उर्फ नन्हका बाबू, समाजसेवी राहुल पासवान, ईटवां पंचायत के खुटहन में मुखिया राकेश कुमार, ग्राम कचहरी सचिव विकास कुमार, कार्यपालक सहायक रवींद्र कुमार, मलहारा में मुखिया संतोष कुमार शौंडिक के अलावे सभी जगहों पर वार्ड सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे. इधर, रफीगंज प्रखंड क्षेत्र के केराप पंचायत सहित अन्य पंचायतों में भी कन्या विवाह मंडपों का शिलान्यास किया गया. केराप पंचायत के संचालन कार्यकर्ता नागेंद्र यादव, मुखिया कलावती देवी, मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार पासवान, डाटा ऑपरेटर नीलकछी गोस्वामी व जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शिलान्यास किया. पूर्व पंचायत समिति प्रतिनिधि अरविंद यादव, प्रमोद यादव, संजीव कुमार पासवान, शिवनंदन यादव ने भी शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया. मौके पर देबलाल यादव, सहवीर यादव, जद्दू यादव, कृष्णा पासवान, अशोक पासवान, विनोद पासवान, मंसूर आलम, पवन कुमार यादव, सुनील यादव, महेंद्र यादव, बजरंगी यादव, सिपाही प्रसाद, जनेश्वर यादव, मुखदेव यादव आदि मौजूद थे. चरकावा पंचायत के ग्राम पचार में मुखिया सेराज अंसारी ने नारियल तोड़कर व शिलापट्ट का पर्दा हटाकर शिलान्यास किया. मौके पर पंचायत सचिव चिंटू कुमार, स्वच्छता प्रवेक्षक मो मूसा, कार्यपालक सहायक प्रियंका कुमारी, वार्ड सदस्य मो कौसर, मिथिलेश कुमार गुप्ता, वार्ड सदस्य कमलेश पासवान, मदन प्रसाद, राजेंद्र यादव, प्रमोद कुमार, सुंदर यादव, समीर खान, साजिद हसन, मो अख्तर, मो फैयाज, श्याम सुंदर यादव, जंग बहादुर यादव, वार्ड सदस्य लखन प्रजापत, जहाआरा खातून, कपिल यादव, अखिलेश यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
