19 सदस्यीय किसान सलाहकार समिति का गठन, ब्रजभूषण शर्मा बने अध्यक्ष

AURANGABAD NEWS.सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन योजना (आत्मा) के तहत हसपुरा प्रखंड स्तरीय 19 सदस्यीय किसान सलाहकार समिति का गठन किया गया है. समिति के अध्यक्ष के रूप में मुंजहड़ गांव निवासी ब्रजभूषण शर्मा को चुना गया है.

By SUJIT KUMAR | October 11, 2025 3:24 PM

हसपुरा.

सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन योजना (आत्मा) के तहत हसपुरा प्रखंड स्तरीय 19 सदस्यीय किसान सलाहकार समिति का गठन किया गया है. समिति के अध्यक्ष के रूप में मुंजहड़ गांव निवासी ब्रजभूषण शर्मा को चुना गया है. समिति में महिपाल राव चौहान (बंधु बिगहा), गुडडू पासवान (शंकरपुर), रामाकांत सिंह उर्फ बाबा अंपायर (हसपुरा कनाप रोड), राजेंद्र सिंह (बरैलीचक), सतीश चंद्रवंशी (बिरहारा), दिलीप कुमार (कोईलवां), आरती कुमारी (तिलकपुरा), अशोक शर्मा (किसनपुर), रामबली राम (रसुलपुर), मुकीद आलम (अमझरशरीफ), मनोज कुमार मिश्रा (पीरू), नंदन यादव (पीरू), कनिष्क कुंदन (पुरहारा), सरीता कुमारी (टाल), दुधेश्वर सिंह (तिलकपुरा), रंजन कुमार चंद्रवंशी (कोईलवां), सावित्री कुंवर (आदर्शनगर, हसपुरा) और सत्यदेव राम (रायपुर बंधवा) को सदस्य बनाया गया है. इस समिति का उद्देश्य किसानों को कृषि संबंधी नवाचारों, प्रशिक्षण और योजनाओं से जोड़ना और आत्मनिर्भर कृषि व्यवस्था को प्रोत्साहित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है