बिहार में अंडा खाने के विवाद में हुई गोलीबारी, महिला की मौत, वार्ड सदस्य सहित 10 जख्मी

ओबरा प्रखंड के खुदवा थाना क्षेत्र के मलवा गांव में अंडा खाने के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस के बीच हुई गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन के करीब लोग घायल बताये जा रहे हैं. घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2023 8:49 PM

ओबरा. ओबरा प्रखंड के खुदवा थाना क्षेत्र के मलवा गांव में अंडा खाने के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस के बीच हुई गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन के करीब लोग घायल बताये जा रहे हैं. घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इन लोगों को सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने आगे रेफर कर दिया है. गोली लगने से जिस महिला की मौत हुई है, उसकी पहचान तपेश्वर राम की पत्नी मोहरबानी देवी के रूप में हुई है. घायलों में वार्ड सदस्य अशोक राम, रीता देवी, धर्मेंद्र राम,धरक्षन राम, करीमन राम, रामजनम राम ,शिवनंदन राम ,पंकज कुमार,कुंदन कुमार आदि शामिल है.

गोलीबारी के वक्त अधिकतर लोग घरों में घुस गये

घटना को लेकर अलग-अलग आरोप लगाये जा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना था कि गांव में रविदास पूजा को लेकर कार्यक्रम चल रहा था. इसी बीच दो पक्षों के लोगों में विवाद हो गया. फिर मारपीट के साथ फायरिंग शुरू हो गयी. इधर कुछ लोगों का यह भी कहना है कि गांव में अंडे की दुकान पर उधारी अंडा खाने को लेकर विवाद हुआ और फिर दो पक्ष एक दूसरे से भिड़ गये. देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमलावार हो गये. मारपीट के दौरान एक सनकी युवक ने पिस्टल निकाली और एक के बाद एक फायरिंग करने लगा. लगातार फायरिंग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. काफी देर तक मलवा गांव में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. मारपीट के दौरान जब फायरिंग हुई तो गांव में दहशत मच गया. अधिकांश लोग घरों में घुस गए. हालांकि कुछ देर बाद जब निकले तो देखा कि इस गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि वार्ड सदस्य सहित लगभग 10 लोग जख्मी हो गये.

तीन लोगों को हिरासत में लिया गया

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना खुदवा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही दाउदनगर एसडीपीओ ऋषिराज खुदवा थानाध्यक्ष राजू कुमार, हसपुरा थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार और ओबरा बीडीओ राजू कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचाया. हालांकि वहां से भी घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया गया. इधर जानकारी मिली की पुलिस ने इस मामले में शंभू चौधरी उमेश चौधरी और रामबचन चौधरी सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है. घटना के बाद तनाव की स्थिति देखते हुए पुलिस गांव में ही कैंप कर रही है. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घटना में शामिल आरोपितों को छोड़ा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version