शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, दम घुटने से मां-बेटे की हुई मौत

बिहार के औरंगाबाद में आगलगी एक दुखद घटना घटी है. आगलगी में दम घुटने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी है.

By Rajat Kumar | April 20, 2020 9:00 AM

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में अगलगी की एक दुखद घटना घटी है. अगलगी में दम घुटने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी है. दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेर नगर गांव में अगलगी की घटना में दम घुटने से मां बेटे की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार,शमशेर नगर बाजार स्थित स्व. विशुनदेव चौधरी के घर के कमरे में रखे हुए कुट्टी में शार्ट सर्किट के कारण रात्रि में आग लग गयी, जिसका किसी को पता नहीं चल पाया.

आग लगने के बाद बगल के कमरे में स्व. विष्णु देव चौधरी की पत्नी राधा कुंअर(42 वर्ष) अपने बेटे नीरज कुमार (14 वर्ष)के साथ सोई हुई थी. खिड़की दरवाजा बंद था. घर के कमरे में उत्पन्न धुआं से मां बेटे की दम घुटने से मौत हो गयी. परिजनों को घटना का पता तब चला जब उसकी बड़े पुत्र धीरज कुमार की पत्नी रात्रि करीब एक बजे अपने सास को जगाने के लिये गयी तो उसने देखा कि कुट्टी में आग लगा हुआ है और घर में धुआं भरा हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल ने पहुंचकर सोमवार की सुबह आग पर काबू पाया.शमशेरनगर निवासी दाउदनगर उत्तरी क्षेत्र के जिला पार्षद सह जदयू जिला उपाध्यक्ष रामकृष्ण कुमार उर्फ नंहकु पांडेय,मुखिया प्रतिनिधि राजू कुमार आदि ने पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को सांत्वना प्रदान किया. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो एवं सब इंस्पेक्टर कमलेश राम ने पहुंचकर घटना की छानबीन की.मृतकों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version