खुशिहालपुर गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट में प्राथमिकी दर्ज

एक दर्जन से अधिक बने आरोपितदोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है

By SUJIT KUMAR | September 30, 2025 5:48 PM

देव.

देव थाना क्षेत्र के खुशिहालपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का मामला थाना पहुंचा है. दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहली प्राथमिकी रंजय मेहता की पत्नी पुष्पा देवी ने दर्ज करायी है, जिसमें गांव के ही महेंद्र मेहता, श्रवण कुमार, अर्जुन मेहता, राजीव रंजन, उपेंद्र मेहता, कृष्णा महतो आदि को आरोपित बनाया है. दूसरी प्राथमिकी महेंद्र महतो ने दर्ज करायी है, इसमें जगन्नाथ महतो, रंजय मेहता, संजय मेहता, मृत्युंजय मेहता, जयप्रकाश मेहता, सरोज मेहता, रंजीत कुमार, गौतम कुमार, अशोक महतो को आरोपित बनाया है. ज्ञात हो कि दोनों पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये थे. सदर अस्पताल में सभी का इलाज हुआ था. देव थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि मारपीट की घटना में महेंद्र महतो व श्रवण कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है