आखिरकार एसटीपी प्लांट निर्माण कार्य की हुई शुरुआत, काटे जा रहे पेड़

सुरक्षा के दिखे पुख्ता बंदोबस्त

By SUJIT KUMAR | December 2, 2025 5:42 PM

सुरक्षा के दिखे पुख्ता बंदोबस्त

दाउदनगर. दाउदनगर के तरारी में आखिरकार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एसटीपी एंड इएंडडी प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो गया. अभी पेड़ कटवाने की शुरुआत हो गयी. पेड़ों को कटवाकर वन विभाग परिसर औरंगाबाद भेजा जा रहा है. पता चला कि जिस स्थान पर एसटीपी प्लांट का निर्माण कराया जाना है, उस स्थान पर 120 पेड़ लगे हुए हैं, जिनमें से 57 पेड़ों को कटवाया जाना है. इससे पहले भी पेड़ कटवाने की शुरुआत की गयी थी, लेकिन स्थल चयन को लेकर ग्रामीणों द्वारा आपत्ति जताये जाने के बाद कार्य को रोक दिया गया था. लेकिन प्रशासनिक स्थल पर पहल करते हुए ग्रामीणों के साथ वार्ता की गयी और गतिरोध को सुलझा लिया गया, जिसके बाद कार्य की शुरुआत करायी गयी है. एहतियात के तौर पर दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर अशर्फीलाल पासवान के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही. सीओ भी कार्य स्थल पर पहुंचे. वन विभाग के वनरक्षी सुषमा कुमारी की देखरेख में पेड़ को कटवाया जा रहा था. बुडको के जेई उज्ज्वल कुमार कार्यस्थल पर मौजूद थे. नगर पर्षद के इओ ऋषिकेश अवस्थी भी कार्य स्थल पर पहुंचे. सीओ शैलेंद्र कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीणों के साथ वार्ता के बाद मामले को सुलझा लिया गया है. ग्रामीणों के साथ वार्ता में इस बात पर सहमति बनी कि गोरैया बाबा के मंदिर से 12 फीट और कब्रिस्तान की चहारदीवारी से 15 फीट जगह छोड़कर एसटीपी प्लांट का निर्माण कराया जायेगा. इसी बात पर सहमति बनी है.

प्रधानमंत्री ने किया था शिलान्यास

ज्ञात हो कि दाउदनगर में एसटीपी और इएंडडी प्लांट का शिलान्यास 22 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गयाजी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया था. नमामि गंगे के अंतर्गत 44 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से इसका निर्माण होना है. इसका निर्माण बुडको के माध्यम से कराया जा रहा है. सूत्रों से पता चला कि इस प्लांट के निर्माण के लिए एक एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है. इसमें एडमिन बिल्डिंग, कचरा स्टोर, क्यूरीफाइन आदि का निर्माण कराया जायेगा. जल को शोधन कर नहर में गिराए जाने की योजना है. इस जमीन पर 120 पेड़ लगे हैं, जिनमें से 57 को काटा जाना है और 63 का पुनर्थापन कराया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है