दो पक्षों में मारपीट, चार जख्मी,पुलिस के पास पहुंचा मामला
AURANGABAD NEWS.माली थाना क्षेत्र के बनहारा गांव में ट्रांसफॉर्मर से अवैध रूप से लाइन खींचने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया. इस घटना में चार लोग जख्मी हो गये.
प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. माली थाना क्षेत्र के बनहारा गांव में ट्रांसफॉर्मर से अवैध रूप से लाइन खींचने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया. इस घटना में चार लोग जख्मी हो गये. घटना शनिवार की देर शाम की बतायी जा रही है. जख्मियों में एक पक्ष से शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, विजय कुमार सिंह एवं सत्येंद्र सिंह शामिल हैं. दूसरे पक्ष से जितेंद्र सिंह जख्मी हुए हैं. घटना के बाद गांव में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती कर चारों जख्मियों का इलाज जारी है. जख्मी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जितेंद्र सिंह के पुत्र बादल सिंह और हर्ष सिंह घरेलू कनेक्शन वाले ट्रांसफॉर्मर से अवैध रूप से तार खींचकर मोटर चला रहे थे. जब इस बात का विरोध किया तो आरोपितों ने लाठी-डंडे और चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में वे स्वयं समेत अन्य लोग घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से बादल सिंह ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर से लाइन खींचकर खलिहान लिपने को लेकर विवाद हुआ था. जो बाद में मारपीट में बदल गयी. उन्होंने आरोपों को लेकर अलग पक्ष रखते हुए घटना को आपसी विवाद बताया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही माली थाना पुलिस सक्रिय हो गयी. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर से लाइन खींचने को लेकर हुए विवाद में तीन लोग जख्मी अवस्था में थाने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि जख्मी शैलेंद्र कुमार सिंह ने इस मामले में लिखित आवेदन भी दिया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
