मतदाता को प्रोत्साहित करने वाली रंगोली को प्रथम पुरस्कार
मतदाता को प्रोत्साहित करने वाली रंगोली को प्रथम पुरस्कार
पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में दीपोत्सव की धूम प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर. जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में दीपावली के पूर्व दीपोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों की सक्रिय एवं उत्साहजनक भागीदारी रही. दीपोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने किया. दीपोत्सव में बच्चों के बीच दीया निर्माण व रंगोली की प्रतियोगिता की गयी. प्राचार्य ने बताया कि इस बार की दीपावली विधानसभा चुनाव के पूर्व होने के कारण रंगोली का थीम लोकतंत्र की ताकत : मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी था. सभी वर्गों की बच्चियों ने बहुत ही उत्साह के साथ आकर्षक रंगोलियों का निर्माण किया. सभी बच्चों ने खुद से मिट्टी के दीये बनाकर तरह-तरह की खूबसूरत रंगों से सुसज्जित कर प्रतियोगिता में भाग लिया. प्राचार्य की ओर से गठित जजों के पैनल में शामिल मंजू कुमारी, मीना कुमारी व नैयर शाहीन ने सभी प्रतिभागियों की रंगोली व दीये का अवलोकन किया. जजों की टीम में प्राचार्य के पुत्र प्रसून प्रवर ने शामिल होकर रंगोली के चयन में गुणात्मक भूमिका निभायी. उन्होंने कहा कि किसी भी सृजन को अंजाम देने के पूर्व उसकी परिकल्पना अपने जेहन में हाइ डेफिनिशन में करें, तब लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं. अभिभावक को प्रेरित करेंगे बच्चे रंगोली की स्पर्धा में अष्टम वर्ग की छात्रा चंचल और गुनगुन की ओर से बनायी गयी इवीएम की रंगोली को प्रथम पुरस्कार दिया गया. साथ ही वर्ग द्वितीय के छात्र लक्ष्मण सिंह के दीये को प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया. अंत में बच्चों को कहा गया कि सभी बच्चे अपने अभिभावकों को हर हाल में 11 नवंबर को मतदान केंद्रों पर भेजकर मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
