विशुनपुरा में बेखौफ चोरों ने घर में घुसकर उड़ाये जेवरात व सामान

चोरी के बाद गांव में दहशत

By SUJIT KUMAR | November 21, 2025 4:05 PM

चोरी के बाद गांव में दहशत हसपुरा. हसपुरा थाना क्षेत्र के डिंडिर टोले विशुनपुरा गांव में चोरों का खौफ दिखा है. बेखौफ चोरों ने एक घर में घुसकर 30 हजार रुपये नकद सहित हजारों के जेवरात व कपड़े चुरा लिये. चोरों ने घटना का अंजाम उस समय दिया जब घर के मंजु कुंवर की पोती दरवाजा बंद कर ट्यूशन पढ़ने चली गयी थी. घटना गुरूवार की बतायी जा रही है. मंजु कुंवर शादी में महावल बिगहा गयी थी. वैसे मंजु कुंवर ने हसपुरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार को चोरी की घटना का लिखित आवेदन दिया है, जिसमें बताया है कि बबिता कुमारी पढ़कर घर आयी तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ है और घर में रहे बक्से का ताला टूटा है. उसमें रखे 30 हजार रुपये, पायल, बिछिया सहित अन्य सामान गायब है. बबिता कुमारी घर के पिछे गयी, तो देखा गांव के ही गुलसन कुमार खड़ा है. शोर मचाने पर वह पकड़ा गया, जिसे ग्रामीणों ने दो-चार थप्पड़ मार कर छोड़ दिया. मंजू कुंवर ने चोरी का आरोप गुलशन पर लगा रही है, जिसका जिक्र थानाध्यक्ष को दिये गये आवेदन में भी किया है. आवेदन देने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है