पेड़ काटने को लेकर मारपीट में पिता-पुत्र जख्मी
AURANGABAD NEWS.नवीनगर थाना क्षेत्र के खसुआ गांव में घर के बाहर पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस घटना में पिता-पुत्र जख्मी हो गये.
औरंगाबाद ग्रामीण.
नवीनगर थाना क्षेत्र के खसुआ गांव में घर के बाहर पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस घटना में पिता-पुत्र जख्मी हो गये. जख्मियों में उक्त गांव निवासी कामेश्वर यादव व पुत्र अशोक यादव शामिल है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी कामेश्वर यादव ने बताया कि उनके घर के सामने एक पेड़ है. -जिसे गांव का एक व्यक्ति जबरदस्ती काट रहा था. जब पेड़ काटने का विरोध किया तो बहसबाजी शुरू हो गयी. मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया. आवेश में कुछ लोगों ने दोनों पिता-पुत्र की पिटाई कर दी, जिससे दोनों जख्मी हो गये. घटना के बाद परिजनों ने दोनों पिता-पुत्र को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नवीनगर पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल घटना की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
