एक्सप्रेस-वे पथ निर्माण में अधिग्रहित जमीन पर रबी की फसल न लगाएं किसान
सीओ ने आम सूचना जारी कर की है हिदायत
सीओ ने आम सूचना जारी कर की है हिदायत कुटुंबा. भारतमाला परियोजना एक्सप्रेस-वे पथ के लिए अधिग्रहित जमीन पर रबी की बुआई करने से रोक लगा दी गयी है. इसके लिए मंगलवार को अंचल कार्यालय कुटुंबा से एक आम सूचना जारी कर रैयतों को हिदायत की गयी है. सीओ चंद्रप्रकाश ने बताया कि कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र के जिन गांवों से सड़क गुजर रही है, उक्त क्षेत्र में अविलंब पथ का निर्माण कार्य शुरू किया जाना है. इसके लिए निर्माण कार्य एजेंसी द्वारा सभी तरह के आवश्यक मेटेरियल्स उपलब्ध करा लिया गया है. उन्होंने बताया कि खरीफ फसल के दौरान जगह-जगह पर सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.पूर्व में किसान बेवजह फसल रौदनें का आरोप लगा कर तूल दे रहे थे. प्रशासन की मंशा गलत नहीं है. एक्सप्रेस-वे में अधिग्रहित भूमि सरकार की है. उक्त भूमि में अब रबी की बुआई करना कतई उचित नहीं है. सीओ ने जिला प्रशासन का हवाला देते हुए बताया कि सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वाले के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. विदित हो कि बिहार को बंगाल व उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाली वाराणसी कलकता एक्सप्रेस-वे पथ निर्माण के लिए सूही पंचायत के बड़हर, ओर, बरौली, चितांवन बिगहा, नरेंद्रखाप, परसा, देवरिया, रामपुर, रसोईया, झरहा, मित्रसेनपुर, मझार, एरका, धनीवार, बिराज बिग्हा, महसू व सोनवर्षा समेत तकरीबन 32-34गांवों में भूमि अधिग्रहित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
