मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने दूसरे दिन भी दिया धरना
एनएच 19 के चौड़ीकरण व बाइपास निर्माण में अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा नहीं मिलने से नाराज
एनएच 19 के चौड़ीकरण व बाइपास निर्माण में अधिग्रहीत भूमि का नहीं मिला मुआवजा मदनपुर. प्रखंड मुख्यालय से चंद दूरी पर स्थित दर्जी बिगहा गांव के समीप एनएच 19 के चौड़ीकरण व बाइपास निर्माण में अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा नहीं मिलने से नाराज किसानों ने सोमवार को भी धरना दिया. सरकारी सिस्टम का विरोध जताया. धरने की अध्यक्षता किसान नेता शेखर सिंह ने की. उन्होंने कहा कि नगमतिया निवासी भूस्वामी अनिल तिवारी का खाता नंबर 192 खेसरा 22 और रकबा 45 डीसमिल भूमि अधिग्रहण कर लिया गया है, पर मुआवजा नहीं मिला है. जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. सरपंच प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी पदाधिकारियों का दरवाजा खटखटाया गया पर कोई सुनवाई नहीं हुई. जमीन आवासीय है लेकिन एनएचआइ के अधिकारियों द्वारा क़ृषि भूमि से संबंधित मुआवजा राशि दी जा रही है. यह कहां का न्याय है. सड़क निर्माण में लगे कंपनी बिना मुआवजा दिलाए जबरन सड़क का निर्माण कर रही है. पिछले 13 वर्षों से सरकार मुआवजा देने का आश्वासन दे रही हैं पर भुगतान नहीं किया जा रहा है. जब तक अधिग्रहित भूमि का मुआवजा राशि भुगतान नहीं हो जाता है तब तक वे अड़े रहेंगे. किसान संदीप कुमार शर्मा, सरिता देवी, रितेश कुमार, मो फैयाज, मो एकबाल, राकेश सिंह, कंचन वर्णवाल, सुधीर कुमार सिन्हा, सुभाष रंजन कुमार सिन्हा, अवधेश यादव, पंकज कुमार सिन्हा आदि का कहना है कि सरकार सड़क निर्माण करें पर भूमि स्वामियों का उचित मुआवजा तो दे. सरकारी मुलाजिमों की उपेक्षापूर्ण रवैए से किसान निराश हो गये हैं. कुछ ऐसे भी किसान हैं जिनका जमीन अधिक अधिग्रहण किया गया है पर मुआवजा अधिक अधिग्रहित जमीन का नहीं दिया जा रहा है. किसानों को आर्थिक एवं मानसिक क्षति हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
