बेकाबू ट्रक ने किसान को रौंदा, मौत

ओबरा में दो घंटे तक हाइवे रहा बाधित, अफरा-तफरी की रही स्थिति

By SUJIT KUMAR | October 24, 2025 4:03 PM

ओबरा में दो घंटे तक हाइवे रहा बाधित, अफरा-तफरी की रही स्थिति प्रतिनिधि, ओबरा. औरंगाबाद–पटना मुख्य मार्ग पर ओबरा थाना क्षेत्र के खरांटी बिगहा के समीप बेकाबू ट्रक ने सड़क पार कर रहे एक 40 वर्षीय साइकिल सवार व्यक्ति को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर सरकार व प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. लगभग दो घंटे तक एनएच 139 पर अफरातफरी की स्थिति रही. जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आवागमन करने वाले लोग फंस गये. इधर, मृतक की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के ही बच्चू ठाकुर के पुत्र प्रमोद ठाकुर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, प्रमोद अपने घर से सुबह में साइकिल पर सवार होकर सब्जी खरीदने खरांटी बाजार पहुंचा था. सब्जी खरीद कर घर लौट रहा था. अचानक दाउदनगर की ओर से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और साइकिल सवार प्रमोद को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की ओर से घटना की जानकारी पुलिस व मृतक के परिजनों को दी गयी. ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार दलबल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने पीछा कर उक्त ट्रक और चालक को पकड़ लिया. लोगों ने जाम की सड़क इधर, जानकारी मिली कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे को लेकर सड़क को जाम कर दिया, जिसके कारण दोनों तरफ यातायात बाधित हो गयी. आक्रोशित जिलाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. वैसे घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी मो यूनुस सलीम व अंचल अधिकारी हरिहरनाथ पाठक पहुंचे और थानाध्यक्ष नीतीश कुमार के साथ आक्रोशितों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया. सड़क दुर्घटना रोकथाम समिति के सदस्य पुष्कर अग्रवाल, आनंद कुमार, सहजानंद उर्फ डीकू समेत कई लोगों ने प्रशासन का सहयोग किया. हालांकि, प्रशासनिक आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी करायी गयी. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. घर की हालत बदहाल प्रमोद ठाकुर की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जानकारी मिली कि प्रमोद का 15 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार पिछले एक माह पूर्व से ही लापता है. अब प्रमोद की मौत से पिता बच्चू ठाकुर सदमे में है. बहू सोनमती देवी समेत परिवार के कुछ अन्य सदस्यों का बोझ वृद्ध बच्चू ठाकुर के कंधे पर ही आ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है