स्थानांतरण के बाद एमओ को दी गयी विदाई

AURANGABAD NEWS.प्रखंड मुख्यालय स्थित गौतम बुद्ध टाउन हॉल में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आशुतोष रंजन को स्थानांतरण के बाद एक कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गयी.

By SUJIT KUMAR | October 11, 2025 3:49 PM

ओबरा.

प्रखंड मुख्यालय स्थित गौतम बुद्ध टाउन हॉल में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आशुतोष रंजन को स्थानांतरण के बाद एक कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गयी. अध्यक्षता फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह व संचालन नवल सिंह ने किया. इस दौरान संघ से जुड़े कई डीलर मौजूद थे. उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से एमओ को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. साथ ही साथ प्रभार में रहे दाउदनगर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का स्वागत किया गया. सभी विक्रेताओं ने कहा कि आशुतोष रंजन बहुत अच्छे स्वभाव के व मृदुभाषी पदाधिकारी रहे. सबको मिलाकर विभागीय कार्य का निष्पादन किया. विभाग ने उन्हें नवादा जिले में स्थानांतरण किया है. मौके पर सुरेंद्र सिंह, सुनील कुमार, विजेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुरेश पासवान, धर्मेंद्र पासवान, दीपक कुमार, अभय गुप्ता, आलोक कुमार, मोनू कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है