पंचायत स्तर पर भूमि दस्तावेजों की त्रुटियां होंगी दूर

राजस्व विभाग आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ, लोगों को मिलेगा लाभ

By SUDHIR KUMAR SINGH | August 6, 2025 7:02 PM

राजस्व विभाग आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ, लोगों को मिलेगा लाभ

औरंगाबाद शहर. भूमि दस्तावेजों की त्रुटियों का समाधान अब पंचायत स्तर पर त्वरित होगा. इसके लिए राजस्व विभाग आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में भूमि संबंधित दस्तावेजों की त्रुटियों के त्वरित निष्पादन एवं आमलोगों को सुलभ, पारदर्शी और जवाबदेह राजस्व सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में राजस्व विभाग आपके द्वार अभियान वरदान साबित होगा. यह अभियान 20 सितंबर तक जिले के सभी अंचलों में पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाएगा, जिससे आमलोगों को अपने ग्राम या वार्ड स्तर पर ही राजस्व संबंधित समस्याओं का समाधान प्राप्त हो सकेगा. इस अभियान के कार्यान्वयन को लेकर बुधवार को योजना भवन के सभा कक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने दीप जलाकर किया. कार्यशाला में राजस्व विभाग आपके द्वार अभियान से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं, समस्याओं एवं समाधान की तकनीकी और प्रशासनिक जानकारी दी गई. प्रशिक्षण में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को नामांतरण, रसीद निर्गमन, बंटवारा, खाता-पुंज त्रुटियां, खेसरा सुधार, दाखिल-खारिज प्रक्रिया में आने वाली तकनीकी कठिनाइयों और उनके त्वरित समाधान की विधियों पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया गया. साथ ही शिविरों के संचालन हेतु आवश्यक डिजिटल संसाधनों, ऑन-स्पॉट सुधार प्रणाली और रिपोर्टिंग के मानक स्वरूप पर भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान राज्य सरकार की सेवा भावना, पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजित होने वाले शिविरों का समुचित संचालन सुनिश्चित करें और यह ध्यान रखें कि किसी भी पात्र लाभार्थी को अनावश्यक कठिनाई का सामना न करना पड़े. उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान का उद्देश्य यह है कि आमलोगों को अपनी भूमि से संबंधित त्रुटियों के सुधार के लिए अंचल कार्यालय का बार-बार चक्कर न लगाना पड़े, बल्कि राजस्व विभाग की सेवा सीधे उनके द्वार तक पहुंचे.

पहले दी जायेगी शिविर लगने की जानकारी

शिविर लगने की तिथि, स्थान एवं समय की पूर्व सूचना पंचायत कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों, ग्राम सभाओं, सोशल मीडिया एवं प्रचार वाहनों के माध्यम से दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी इसका लाभ ले सकें. अभियान के दौरान प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निपटारा किया जाएगा तथा सुधार की गई प्रविष्टियों को डिजिटल प्रणाली में अद्यतन किया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा जिलेवासियों से अपील की गयी है कि वे अपने पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर में उपस्थित होकर भूमि दस्तावेजों में सुधार के लिए आवेदन करें और इस सुविधा का लाभ उठाएं. यह अभियान न केवल जनसहभागिता को प्रोत्साहित करता है, बल्कि सुशासन की दिशा में जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है. इस मौके पर अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, अपर समाहर्ता आपदा उपेंद्र पंडित, बंदोबस्त पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, सदर एवं दाउदनगर डीसीएलआर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा बेवी प्रिया, सभी अंचलाधिकारी, सभी राजस्व कर्मचारी, अमीन एवं आईटी सहायकों एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है