पांच दिन बैंकिंग की मांग को लेकर कर्मियों ने किया प्रदर्शन, रहे हड़ताल पर
पीएनबी के मंडल कार्यालय के समीप पांच दिन बैंकिंग कार्य की मांग करते हुए आवाज बुलंद किया
औरंगाबाद नगर. ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफियर्स फेडरेशन के आह्वान पर दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन यानी गुरुवार को संबंधित बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे. पीएनबी के मंडल कार्यालय के समीप पांच दिन बैंकिंग कार्य की मांग करते हुए आवाज बुलंद किया. प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के मंडल सचिव अखिलेश कुमार, अध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने किया. विरोध प्रदर्शन में प्रेम दयाल गुप्ता, रवींद्र कुमार, नीरज कुमार, मृत्युंजय कुमार, अमित कुमार, अरुण कुमार, अमनदीप कुमार, अविनाश कुमार शाही, मदन मोहन गुप्ता, शशिभूषण, संतोष सुमन, शाश्वत किसलय, श्वेताभ सहाय आदि शामिल थे. मंडल सचिव ने कहा कि बैंकिंग उद्योग के लिए सभी शनिवार को अवकाश घोषित किया जाना चाहिए. आइबीए में आठ मार्च 2024 की नौवीं संयुक्त संधि के तहत यूएफबीयू और आइबीए के बीच हुए समझौते के अनुसार सभी शनिवार को अवकाश घोषित करने के लिए भारत सरकार को अनुशंसा कर दी है. सप्ताह में पांच दिन ही बैंकिंग कार्य होने चाहिए.
क्या है हड़तालियों की मुख्य मांगें
अधिकारी व कर्मचारियों के परक्विजिट टैक्स का 100 प्रतिशत वहन बैंक द्वारा किया जाये. चिकित्सा सहायता का भुगतान वर्तमान मूल वेतन से जोड़ा जाये. आवासीय एसएफएफ रखरखाव खर्च को घोषणा के आधार पर दिया जाये. हाल ही में जारी थ्रेशहोल्ड लिमिट संबंधी परिपत्र व निर्देश जो बैंक ग्राहकों और कर्मचारी के प्रतिकूल हैं, उसमें संशोधन कर ग्राहकों और बैंक कर्मचारियों के अनुकूल बनाया जाये. ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के साथ मंडल, अंचल और प्रधान कार्यालय प्रबंधन के साथ संरचित बैठक की व्यवस्था की जाये. अवकाश, यूनियन कार्यालय के लिए बैंक परिसर आदि मामलों में अधिकारियों की संघों के बीच भेदभाव को खत्म किया जाये. शाखओं में अधिकारियों के अवैध कारावास नहीं हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
