निर्वाचन कार्य बेहद संवेदनशील दायित्व, लापरवाही की गुंजाइश नहीं

AURANGABAD NEWS.जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने शनिवार को शहर के इंडोर स्टेडियम में संचालित सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने चुनाव संबंधित सभी व्यवस्थाओं का विस्तार से अवलोकन किया और उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

By SUDHIR KUMAR SINGH | October 11, 2025 6:30 PM

जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने इंडोर स्टेडियम में संचालित सामग्री कोषांग का किया निरीक्षण प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने शनिवार को शहर के इंडोर स्टेडियम में संचालित सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने चुनाव संबंधित सभी व्यवस्थाओं का विस्तार से अवलोकन किया और उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सामग्री कोषांग में रखी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम), वीवीपैट (वीवीपैट) व अन्य निर्वाचन सामग्रियों के संधारण, वर्गीकरण, पैकिंग व भंडारण की प्रक्रिया की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि निर्वाचन सामग्री के संधारण व वितरण की प्रक्रिया को अत्यंत सावधानी, अनुशासन व पारदर्शिता के साथ किया जाना चाहिए, ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की त्रुटि या असुविधा उत्पन्न न हो. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी सामग्रियों का भौतिक सत्यापन समय-समय पर किया जाए और प्रत्येक सामग्री का लेखा-जोखा अद्यतन रखा जाए. उन्होंने कोषांग में स्थापित सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और कहा कि सामग्री कोषांग में अग्निशमन, विद्युत एवं प्रवेश-निकास नियंत्रण संबंधी सभी व्यवस्थाएं पूर्णतः दुरुस्त रहनी चाहिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से निर्वाचन सामग्री की पैकिंग व लॉजिस्टिक प्रबंधन के संबंध में जानकारी प्राप्त की और यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी मतदान केंद्रों तक सामग्री समय पर व सुरक्षित रूप से पहुंच सके. उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य एक अत्यंत संवेदनशील दायित्व है और इसमें लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है. कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी और संबंधित कर्मियों को कहा कि निर्वाचन की सभी तैयारियों को आयोग के निर्देशों के अनुरूप समय पर पूर्ण करें. इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी, दंडाधिकारी व अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है