सोननगर रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे टेलर की चपेट में आने से वृद्ध शिक्षक की मौत

स्थानीय लोगों का बालू लदी गाड़ियों पर फूटा गुस्सा, पुलिस ने टेलर के साथ चालक को किया गिरफ्तार

By SUJIT KUMAR | November 28, 2025 5:33 PM

स्थानीय लोगों का बालू लदी गाड़ियों पर फूटा गुस्सा, पुलिस ने टेलर के साथ चालक को किया गिरफ्तार बारुण. बारुण-दाउदनगर मुख्य पथ पर बारुण थाना क्षेत्र के सोननगर रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार टेलर की चपेट में आने से साइकिल सवार 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मितराज गांव निवासी रामाशीष पाल के रूप में हुई है. वे पेशे से शिक्षक थे और ट्यूशन पढ़ाया करते थे. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को रामाशीष पाल साइकिल से किसी निजी कार्य से निकले थे. जैसे ही वे उक्त सड़क के सोननगर अंडर ब्रिज के पास पहुंचे, उसी दौरान तेज रफ्तार टेलर ने उन्हें टक्कर मार दिया. घटना के बाद आसपास के लोगों में भारी आक्रोश देखा गया. ग्रामीणों ने बताया कि दिनभर बड़ी संख्या में बालू लदे भारी वाहन इसी सड़क से गुजरते रहते हैं, जिससे लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है. अंडर ब्रिज के पास अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. स्थानीय लोगों ने दिन में भारी वाहनों पर नो-एंट्री लागू करने और अंडरब्रिज के पास जाम मुक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष सूर्यवीर कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दुर्घटना में शामिल टेलर वाहन के साथ चालक को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है