पइन में गिरने से वृद्ध की मौत
जम्होर थाना क्षेत्र के कोशडीहरा गांव में टहलने के दौरान पइन में गिरकर 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी
औरंगाबाद ग्रामीण. जम्होर थाना क्षेत्र के कोशडीहरा गांव में टहलने के दौरान पइन में गिरकर 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी रामचंद्र यादव के रूप में हुई है. घटना शनिवार की शाम की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में सदर प्रखंड के उप प्रमुख व राजद नेता बादशाह यादव ने बताया कि रामचंद्र यादव शाम के समय के अपने गांव के ही सड़क किनारे टहल रहे थे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया, जिससे वे अनियंत्रित होकर पइन में गिर गये और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे और उन्हें जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन चीत्कार उठे. बादशाह यादव ने बताया कि घटना बहुत दुखद है. मृतक काफी गरीब परिवार से थे. वैसे मौत के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. इसके बाद दाह संस्कार के लिए शव को घर लेकर चले गये. वृद्ध की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
